Kaalidhar Laapata Poster: 'हाउसफुल 5' के बाद 'कालीधर लापता' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन, एक्टर ने फिल्म का पहला पोस्टर किया शेयर

'हाउसफुल 5' की सफलता के बाद उन्होंने अपनी नई फिल्म 'कालीधर लापता' की घोषणा कर फैंस को उत्साहित कर दिया है. मधुमिता द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक भावनात्मक और प्रेरक कहानी है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

Imran Khan claims
social media

Kaalidhar Laapata Poster: अभिषेक बच्चन की हालिया रिलीज 'हाउसफुल 5' की सफलता के बाद उन्होंने अपनी नई फिल्म 'कालीधर लापता' की घोषणा कर फैंस को उत्साहित कर दिया है. मधुमिता द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक भावनात्मक और प्रेरक कहानी है, जो सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 'कालीधर लापता' 4 जुलाई 2025 को ZEE5 पर प्रीमियर के लिए तैयार है. यह फिल्म ग्रामीण भारत की पृष्ठभूमि में दूसरी संभावनाओं और अनपेक्षित दोस्ती की कहानी बुनती है.

'हाउसफुल 5' के बाद 'कालीधर लापता' में नजर आएंगे अभिषेक बच्चन

फिल्म में अभिषेक बच्चन कालीधर नाम के एक उम्रदराज व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार की उसे छोड़ने की योजना जानने के बाद घर से भागने का फैसला करता है. उसकी जिंदगी तब बदल जाती है, जब उसकी मुलाकात बल्लू नाम के एक 8 साल के अनाथ बच्चे (दैविक भागेला) से होती है. बल्लू की जिंदादिली और उत्साह कालीधर को फिर से जीने की प्रेरणा देता है. दोनों एक अनियोजित रोड ट्रिप पर निकल पड़ते हैं, जहां वे एक बकेट लिस्ट पूरी करते हैं और एक अनोखा बंधन बनाते हैं. फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब भी अहम भूमिका में हैं.

'कालीधर लापता' तमिल फिल्म 'केडी' (करुप्पु दुरई) का रीमेक है और इसे ZEE5 ओरिजिनल के तौर पर पेश किया जा रहा है. Zee स्टूडियोज और एम्मे एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित यह फिल्म हंसी, आंसुओं और उम्मीद से भरी है. अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर पहला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'चर्चाओं पर फुल स्टॉप! कभी-कभी रास्ता भटकना गलती नहीं, बल्कि असली कहानी की शुरुआत है. #कालिधरलापता 4 जुलाई को केवल ZEE5 पर.'

दर्शकों के दिल को छूती है फिल्म की कहानी

निर्देशक मधुमिता, जो 'वल्लमई थरायो' और 'केडी' जैसी पुरस्कृत फिल्मों के लिए जानी जाती हैं, इस प्रोजेक्ट में ताजगी लाई हैं. ZEE5 की हिंदी बिजनेस हेड कावेरी दास ने कहा, 'यह फिल्म न केवल मनोरंजन करती है, बल्कि दिल को छूती है. अभिषेक का किरदार यादगार और प्रेरक है.' निर्माता मोनिशा अदवानी ने इसे 'भारत के दिल से निकली एक खास कहानी' बताया. फैंस इस हल्की-फुल्की ड्रामेडी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो परिवार, दोस्ती और जीवन के नए मौकों की बात करती है. 4 जुलाई को ZEE5 पर इस फिल्म को अपने परिवार के साथ देखने के लिए तैयार हो जाइए.

India Daily