menu-icon
India Daily

'मुझे मां ने पाला, पापा बिजी रहते थे...', आमिर खान के बेटे जुनैद ने ऐसा क्यों कहा?

2022 में कॉफी विद करण में आमिर खान ने कहा था कि उन्हें इस बात का पछतावा है कि वह अपने परिवार, अपने बच्चों को अपने काम के चलते ज्यादा समय नहीं दे सके. आमिर और रीना दत्ता की शादी 1986 में हुई थी. रीना से उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. दोनों का 2002 में तलाक हो गया था. जुनैद ने हाल ही में फिल्मों में डेब्यू किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Junaid Khan
Courtesy: social media

Bollywood News: आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने हाल ही में नेटफ्लिक्स ड्रामा महाराज से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 31 वर्षीय अभिनेता ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए हालिया इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने इस बात को देखा कि उनके पिता आमिर अपनी असफलताओं से कैसे सीखते हैं. बता दें कि आमिर खान की पिछले दो फिल्म लाल सिंह चड्ढा और ठग्स ऑफ हिंदुस्ताान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीं.

पापा के पास हर समस्या का हल होता है

जुनैद ने कहा कि फिल्मों के संबंध में उनके पापा के पास सब समस्याओं का हल होता है. उन्होंने कहा कि वह जिस तरह से काम करते हैं उससे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. जुनैद ने कहा, 'पापा असफलताओं से प्रभावित होते हैं लेकिन असफलताओं पर विचार कर वह आगे बढ़ जाते हैं और फिर आगे सुधार करने की कोशिश करते हैं.' उन्होंने कहा कि पिता पिछले 40 सालों से ऐसा ही कर रहे हैं.

आपके जीवन पर सबसे ज्यादा प्रभाव किसका है

आपके जीवन पर सबसे बड़ा प्रभाव किसका है? इस सवाल पर जुनैद ने कहा, 'मेरे व्यक्तित्व को मेरी मां ने आकार दिया है. मेरे पिता ज्यादातर व्यस्त रहते थे. मेरे जीवन पर मेरी मां का बहुत बड़ा प्रभाव है. पापा बहुत ही प्रेम करते हैं लेकिन वह ज्यादातर काम में व्यस्त रहते थे लेकिन जब भी मुझे कोई जरूरत होती थी या परेशानी होती थी तो मैं पापा, मां, इरा किसी को भी फोन कर सकता था. वे मुझसे केवल एक फोन कॉल दूर होते थे.' 

अगर आपको उनकी जरूरत है तो उनके पास पूरा समय है

जुनैद ने कहा कि पापा वैसे से बहुत व्यस्त रहते थे लेकिन अगर हमें उनकी जरूरत है तो आपको उनसे मिलने में कुछ ही मिनटों का समय लगेगा, अगर आपको उनकी जरूरत है तो उनके पास दुनिया का सारा समय होता था. मेरा परिवार बहुत ही खुले विचारों का है और मुझे उनसे बहुत सपोर्ट मिला है. इसलिए जब भी आप उनसे कोई बात करना चाहते हैं वह हमेशा से बात करने को लेकर तैयार रहते हैं. बता दें कि आमिर खान ने रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी. रीना से उनके दो बच्चे जुनैद और इरा हैं. दोनों का 2002 में तलाक हो गया था.