Jolly LLB 3 Trailer: 'जॉली एलएलबी 3' के ट्रेलर को लेकर क्यों भिड़े अक्षय कुमार और अरशद वारसी? वीडियो आया सामने

बॉलीवुड के दमदार एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. लेकिन ट्रेलर लॉन्च से पहले मेकर्स ने एक अनोखा तरीका अपनाया है, जिसमें दर्शकों को यह तय करने का मौका दिया गया है कि ट्रेलर का लॉन्च कानपुर में होगा या मेरठ में...

social media
Antima Pal

Jolly LLB 3 Trailer: बॉलीवुड के दमदार एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का ट्रेलर जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है. इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार है. लेकिन ट्रेलर लॉन्च से पहले मेकर्स ने एक अनोखा तरीका अपनाया है, जिसमें दर्शकों को यह तय करने का मौका दिया गया है कि ट्रेलर का लॉन्च कानपुर में होगा या मेरठ में...

हाल ही में स्टार स्टूडियोज ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें अक्षय कुमार (जॉली मिश्रा) और अरशद वारसी (जॉली त्यागी) अपने-अपने शहर कानपुर और मेरठ के लिए जोरदार लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच की यह तकरार इतनी मजेदार है कि सौरभ शुक्ला, जो जज त्रिपाठी की भूमिका में हैं, बीच में फंसकर परेशान हो जाते हैं. आखिरकार वह दर्शकों पर फैसला छोड़ देते हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया- 'कानपुर का स्वाद या मेरठ का अंदाज? जॉली मिश्रा vs जॉली त्यागी! #JollyLLB3Trailer लॉन्च कहां होना चाहिए? अभी वोट करें.'

दर्शक www.jollyvsjolly.com पर जाकर अपने पसंदीदा शहर के लिए वोट कर सकते हैं. यह अनोखी मार्केटिंग रणनीति फैंस को खूब पसंद आ रही है. सोशल मीडिया पर लोग एक्साइटमेंट के साथ अपने कमेंट्स और वोट शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'कानपुर वाला ट्रेलर लॉन्च ज्यादा मजेदार होगा!' तो दूसरे ने मेरठ का सपोर्ट किया. 

कोर्टरूम में दिखेगी जबरदस्त टक्कर

'जॉली एलएलबी 3' में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच कोर्टरूम में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में ह्यूमर, ड्रामा और सामाजिक मुद्दों का तड़का होगा. सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और अमृता राव जैसे सितारे भी अहम किरदारों में नजर आएंगे. फैंस इस ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो पिछले दो पार्ट्स की तरह ही हंसी और मनोरंजन का डबल डोज देने के लिए तैयार है.