menu-icon
India Daily

Jolly LLB 3: पांच दिन में 100 करोड़ी बनी 'जॉली एलएलबी 3', अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने कर दिया ये कमाल

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने रिलीज के केवल पांच दिनों में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में दोनों अभिनेता अपने लोकप्रिय किरदार जॉली के रूप में वापसी कर रहे हैं, और सौरभ शुक्ला भी अपनी शानदार मौजूदगी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jolly LLB 3
Courtesy: social media

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी वाली कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' ने रिलीज के केवल पांच दिनों में दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. इस फिल्म में दोनों अभिनेता अपने लोकप्रिय किरदार जॉली के रूप में वापसी कर रहे हैं, और सौरभ शुक्ला भी अपनी शानदार मौजूदगी से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्में दर्शकों के बीच खासी लोकप्रिय रही हैं और इस बार दो जॉली की टक्कर ने दर्शकों की उम्मीदों को और बढ़ा दिया था.

बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों के अनुसार 'जॉली एलएलबी 3' ने भारत में पांचवें दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके साथ फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 65.5 करोड़ रुपये हो गया है. भारत में ग्रॉस कलेक्शन 78.50 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा विदेशी बाजारों से फिल्म ने 23 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसके परिणामस्वरूप वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 101.50 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. यह उपलब्धि इस बात का सबूत है कि फिल्म ने न केवल भारतीय दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि विदेशों में भी इसे खूब पसंद किया जा रहा है.

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ने कर दिया ये कमाल

'जॉली एलएलबी 3' अपने मजबूत कथानक, कॉमेडी और सामाजिक मुद्दों पर तंज कसने वाले संवादों के लिए जानी जा रही है. अक्षय कुमार और अरशद वारसी की शानदार केमिस्ट्री दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रही है. सौरभ शुक्ला का जज के किरदार में परफॉर्मेंस एक बार फिर चर्चा में है. फिल्म का निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है, जिन्होंने इस फ्रेंचाइजी को पहले भी सफलता के शिखर पर पहुंचाया है.