AP Dhillon India Tour: पंजाबी म्यूजिक के ग्लोबल सेंसेशन एपी ढिल्लों ने अपने फैंस को सरप्राइज दे दिया है. यूएई के हालिया सोल्ड-आउट कॉन्सर्ट की कामयाबी के बाद वो भारत लौट रहे हैं 'वन ऑफ वन' इंडिया टूर के साथ. ये उनका तीसरा इंडिया रन होगा, जो पिछले साल के 'द ब्राउनप्रिंट' टूर से भी बड़ा साबित होने वाला है. दिसंबर 2025 में शुरू होने वाला ये 8-शहरों का एरिना टूर फैंस को उनके हिट सॉन्ग्स के साथ इमर्सिव लाइव एक्सपीरियंस देगा. एपी के साथ स्टेज पर उनके लॉन्ग-टाइम कॉलेबोरेटर शिंडा काहलोन भी होंगे, जो परफॉर्मेंस को और धमाकेदार बनाएंगे.
सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट शेयर करते हुए एपी ने लिखा, 'इंडिया, दिसंबर में 'वन ऑफ वन' टूर के लिए मिलते हैं. चाहे ये जर्नी मुझे कहीं भी ले जाए, होम हमेशा अलग ही फील कराता है. चलो इसे अनफॉरगेटेबल बना दें!' फैंस के रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई है, जहां #APDhillonTour ट्रेंड कर रहा है. एपी ने कहा, 'इंडिया हमेशा मेरी आर्ट और इंस्पिरेशन का सेंटर रहेगा. यहां के फैंस का सपोर्ट मुझे हमेशा एनर्जी देता है. इस टूर पर नए ऑडियंस से कनेक्ट होने और यादगार मोमेंट्स क्रिएट करने का इंतजार है.'
टूर की पूरी शेड्यूल कुछ इस तरह है:
| शहर | तारीख
| अहमदाबाद | 5 दिसंबर 2025
| दिल्ली एनसीआर | 7 दिसंबर 2025
| लुधियाना | 12 दिसंबर 2025
| पुणे | 14 दिसंबर 2025
| बेंगलुरु | 19 दिसंबर 2025
| कोलकाता | 21 दिसंबर 2025
| मुंबई | 26 दिसंबर 2025
| जयपुर | 28 दिसंबर 2025
सेटलिस्ट में एपी के एवरग्रीन एंथम्स जैसे 'ब्राउन मुंडे', 'एक्सक्यूजेज', 'इंसाने', 'समर हाई' और 'विद यू' के साथ लेटेस्ट रिलीज 'अफसोस', 'एसटीएफयू', 'विदाउट मी' और 'थोड़ी सी दारू' शामिल होंगे. ये मिक्स फैंस को रॉक, पॉप और पंजाबी बीट्स का घातक कॉम्बिनेशन देगा.
टिकट्स बुकिंग के लिए बुकमाईशो पर एक्सक्लूसिव सेल होगी. वीजा क्रेडिट/डेबिट कार्ड होल्डर्स के लिए प्री-सेल 26 सितंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगी. जनरल ऑन-सेल 28 सितंबर 2025 को दोपहर 12 बजे खुलेगी. टिकट प्राइसेस सिल्वर से गोल्ड कैटेगरी तक रेंज करेंगे, लेकिन एग्जैक्ट अमाउंट्स शॉर्टली अनाउंस होंगे. हर टिकट पर 100 रुपये पंजाब फ्लड रिलीफ के लिए डोनेट होंगे और एपी पर्सनली मैच करेंगे. बुकिंग के दौरान एडिशनल डोनेशन का ऑप्शन भी मिलेगा. साथ ही ऑफिशियल मर्चेंडाइज जैसे एक्सक्लूसिव क्लोद्स, एक्सेसरीज और कलेक्टिबल्स भी उपलब्ध होंगे. टीम इनोवेशन और बुकमाईशो लाइव द्वारा प्रोड्यूस्ड ये टूर लाइव नेशन के कोलेबोरेशन में होगा.