menu-icon
India Daily

Mass Jathara Release: कब रिलीज होगी रवि तेजा और श्रीलीला की 'मास जथारा'? मेकर्स ने की अनाउसमेंट

तेलुगु सिनेमा के मास महाराजा रवि तेजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मास जथारा' को लेकर फैंस का दिल जीत रहे हैं. 'पुष्पा: द राइज' फेम स्रीलीला के साथ उनकी जोड़ी ने अभी से ही हंगामा मचा रखा है. एक्शन से भरपूर ये मसाला एंटरटेनर, जो राइवल गैंग्स, करप्ट पॉलिटिशियंस और जथारा के बैकग्राउंड में बुनी गई थ्रिलिंग कहानी पर आधारित है, अब रिलीज डेट के ऐलान के लिए सुर्खियों में है.

antima
Edited By: Antima Pal
Mass Jathara Release: कब रिलीज होगी रवि तेजा और श्रीलीला की 'मास जथारा'? मेकर्स ने की अनाउसमेंट
Courtesy: social media

Mass Jathara Release: तेलुगु सिनेमा के मास महाराजा रवि तेजा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मास जथारा' को लेकर फैंस का दिल जीत रहे हैं. 'पुष्पा: द राइज' फेम स्रीलीला के साथ उनकी जोड़ी ने अभी से ही हंगामा मचा रखा है. एक्शन से भरपूर ये मसाला एंटरटेनर, जो राइवल गैंग्स, करप्ट पॉलिटिशियंस और जथारा के बैकग्राउंड में बुनी गई थ्रिलिंग कहानी पर आधारित है, अब रिलीज डेट के ऐलान के लिए सुर्खियों में है. निर्माता नागा वामसी ने सोशल मीडिया पर एक धमाकेदार पोस्ट शेयर कर फैंस को एक्साइटेड कर दिया. आइए जानते हैं इस फिल्म की पूरी अपडेट.

मूल रूप से 27 अगस्त 2025 को रिलीज होने वाली 'मास जथारा' को इंडस्ट्री वाइड स्ट्राइक्स और पोस्ट-प्रोडक्शन में देरी के कारण टाल दिया गया था. मेकर्स ने आधिकारिक स्टेटमेंट जारी कर कहा, 'क्रूशियल कंटेंट रैपिंग में अनएक्सपेक्टेड डिले की वजह से फिल्म 27 अगस्त को नहीं आ पाएगी, लेकिन हम जल्द ही थिएटर्स में सबसे बड़ा मास फीस्ट लेकर आ रहे हैं.' इससे पहले फिल्म मई 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन चिरंजीवी स्टारर 'विश्वंभरा' से क्लैश अवॉइड करने के लिए इसे जुलाई 18 पर शिफ्ट किया गया और फिर अगस्त पर लॉक किया गया. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक मेकर्स दिवाली स्पेशल रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं, जो 20 अक्टूबर 2025 को हो सकती है. लेकिन ऑफिशियल कन्फर्मेशन का इंतजार है.

आज ही सिथारा एंटरटेनमेंट्स के बैनर तले नागा वामसी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'हम दशहरा पर 2 अक्टूबर को रिलीज डेट की ग्रैंड घोषणा करेंगे... उसके बाद लगातार अपडेट्स और प्रमोशंस की बौछार होगी. हमारे एनर्जेटिक मास महाराज को देखने के लिए रेडी हो जाइए!' ये अनाउंसमेंट फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं. दशहरा पर होने वाला ये इवेंट फिल्म की थीम से मैच करता है, जहां जथारा का बैटलग्राउंड सीन थिएटर्स में जिंदा हो जाएगा. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं, 'मास महाराजा का इंतजार बर्दाश्त से बाहर हो रहा है!'