करवाचौथ पर बेस्ट हैं ऐश्वर्या राय के ये खूबसूरत लुक्स, दिखेंगी सबसे हटकर
Antima Pal
2025/09/24 18:05:17 IST
एक्ट्रेस का ये लुक कर सकती हैं फॉलो
इस बार चांद सी खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो ऐश्वर्या राय का लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है.
Credit: social mediaव्हाइट कलर की साड़ी हो सकती है बेस्ट ऑप्शन
इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने व्हाइट कलर की साड़ी पहनी है. साथ ही उन्होनें व्हाइट दुपट्टा भी कैरी किया है.
Credit: social mediaहमेशा ही फैशन गोल्स देती हैं ऐश्वर्या
ऐश्वर्या अपने ट्रेडिशनल आउटफिट्स और रॉयल लुक्स से हमेशा ही फैशन गोल्स देती हैं.
Credit: social mediaआसानी से कॉपी कर सकती हैं एक्ट्रेस का लुक
चाहे रेड कार्पेट हो या फैमिली गैदरिंग, उनकी स्टाइलिंग देखकर आप भी आसानी से कॉपी कर सकती हैं.
Credit: social mediaहर एक लुक हैं एलिगेंस और ग्रेस से भरे
ऐश्वर्या की साड़ी लुक्स हमेशा एलिगेंस और ग्रेस से भरे होते हैं.
Credit: social mediaकुछ अलग कलर कर सकती हैं ट्राई
अगर आप रेड कलर से कुछ अलग पहनना चाहते हैं तो इस बार ये लुक कॉपी कर सकती हैं.
Credit: social mediaये लुक भी हो सकता है परफेक्ट
एक्ट्रेस का ये खूबसूरत लुक भी आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है.
Credit: social mediaइस लुक में हर कोई करेगा तारीफ
हैवी नेकलेस और खुलें बालों के साथ उन्होनें इस लुक को कंप्लीट किया है.
Credit: social mediaरेड और गोल्डन कलर का सूट है बेस्ट
इस तस्वीर में ऐश्वर्या ने रेड और गोल्डन कलर का ट्रेडिशनल सूट कैरी किया है.
Credit: social media