Year Ender 2025

तान्या मित्तल की वजह से जेनी लीवर ने छोड़ा सोशल मीडिया! खुद किया खुलासा

कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर अपनी मजेदार मिमिक्री और इंस्टाग्राम रील्स के लिए जानी जाती हैं. वे सेलिब्रिटी इंप्रेशन और फनी स्किट्स से फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने उन्हें विवाद में डाल दिया.

x
Antima Pal

मुंबई: मशहूर कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर अपनी मजेदार मिमिक्री और इंस्टाग्राम रील्स के लिए जानी जाती हैं. वे सेलिब्रिटी इंप्रेशन और फनी स्किट्स से फैंस का खूब मनोरंजन करती हैं. लेकिन हाल ही में एक वीडियो ने उन्हें विवाद में डाल दिया. जेमी ने बिग बॉस 19 की कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल की मिमिक्री की थी, जिसमें तान्या के इमोशनल सीन और एक्सप्रेशंस को रीक्रिएट किया गया. यह वीडियो वायरल तो हुआ, लेकिन कई यूजर्स ने इसे बॉडी शेमिंग बताया और जेमी पर ट्रोलिंग शुरू हो गई.

तान्या मित्तल बिग बॉस 19 में अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल क्लेम्स और ड्रामेटिक स्टाइल की वजह से काफी चर्चा में रही थीं. शो में वे टॉप कंटेस्टेंट्स में शामिल थीं और फिनाले तक पहुंचीं. जेमी का वीडियो तान्या के क्राइंग सीन पर आधारित था, जिसमें कुछ लोगों को लगा कि यह उनकी फिजिकल अपीयरेंस पर तंज है. सोशल मीडिया पर कमेंट्स आए कि कॉमेडी की आड़ में बॉडी शेमिंग ठीक नहीं. हालांकि, जेमी के फैंस ने उनका बचाव किया और कहा कि मिमिक्री तो उनका प्रोफेशन है.

इसी विवाद के कुछ दिनों बाद 25 दिसंबर 2025 को जेमी ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'जो मुझे सच में जानते हैं, वे जानते हैं कि मैं अपना काम कितने प्यार और ईमानदारी से करती हूं. मुझे खुशी बांटने का गिफ्ट मिला है और फैंस के प्यार के लिए हमेशा शुक्रगुजार हूं. लेकिन इस सफर में सीखा है कि सब आपकी तारीफ नहीं करेंगे. हाल की घटनाओं से मुझे लगा कि मैंने खुद का एक छोटा हिस्सा खो दिया है – यह गुस्से से नहीं, बल्कि सोच-विचार से आया है.'

'अभी कुछ समय आराम और रीसेट करने के लिए'

जेमी ने आगे कहा- 'मैं अपने काम से प्यार करती हूं और हमेशा एंटरटेन करूंगी. लेकिन अभी कुछ समय आराम और रीसेट करने के लिए ले रही हूं. अगले साल मिलते हैं. प्यार, प्रेयर और सपोर्ट के लिए थैंक यू.' फैंस इस पोस्ट पर ढेर सारी बधाइयां और सपोर्ट दे रहे हैं. कई ने लिखा कि ब्रेक लेना सही फैसला है और वे जल्द वापसी की उम्मीद कर रहे हैं. कुछ ने विवाद पर कहा कि ट्रोलिंग से परे जेमी की टैलेंट को सराहना चाहिए. यह पहली बार नहीं जब जेमी विवादों में घिरी हैं. पहले भी बॉडी इमेज को लेकर कमेंट्स का सामना कर चुकी हैं. लेकिन वे हमेशा पॉजिटिव रहकर काम करती आई हैं.