2025 में बॉलीवुड-हॉलीवुड के चर्चित ब्रेकअप


Babli Rautela
2025/12/25 14:12:25 IST

टॉम क्रूज और एना डी अरमास

    कुछ महीनों पहले टॉम क्रूज और एना डी अरमास ने अलग होने का फैसला किया, जिससे भारत और पश्चिम दोनों जगह के फैंस यह सोचने पर मजबूर हो गए कि अगर उनकी दुनिया इतनी दूर न होती तो क्या होता.

Credit: Social Media

शिवांगी जोशी और कुशल टंडन

    'बरसातें' की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री रियल लाइफ में बदल गई थी, लेकिन जून में कुशल ने इमोशनल पोस्ट से अलगाव की पुष्टि की. महीनों पुराना यह ब्रेकअप फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज था.

Credit: Social Media

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

    क्रिकेटर और कोरियोग्राफर की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थी. साल भर चली अफवाहों के बाद डिवोर्स फाइनल हुआ, जो पब्लिक स्क्रूटनी का शिकार बना रहा.

Credit: Social Media

सेलीना जेटली और पीटर हाग

    बॉलीवुड एक्ट्रेस की इंटरनेशनल मैरिज भी इस साल खत्म हुई. कोर्ट प्रोसीडिंग्स के बीच यह अलगाव काफी चर्चा में रहा.

Credit: Social Media

फहमान खान और अदिति शेट्टी

    टीवी शो 'धरमपत्नी' से शुरू हुआ यह रोमांस शादी की प्लानिंग तक पहुंचा था, लेकिन फरवरी में अचानक खत्म हो गया. व्यस्त शेड्यूल और करियर डिमांड्स को मुख्य कारण बताया गया. फैंस को यह अलगाव काफी दुखद लगा.

Credit: Social Media

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

    यह साल का सबसे बड़ा झटका माना जा रहा है. दो साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शुरुआती महीनों में अलग होने का निर्णय लिया. पब्लिक स्क्रूटनी और करियर प्रेशर को वजह बताया गया, लेकिन दोनों ने अमिकेबल तरीके से अलगाव स्वीकार किया.

Credit: Social Media

लता सबरवाल और संजीव सेठ

    'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम यह कपल 16 साल की शादी के बाद अलग हो गया. दोनों ने को-पैरेंटिंग पर फोकस करने की बात कही, लेकिन यह टीवी इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका था.

Credit: Social Media

पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना

    क्रिकेट और म्यूजिक की दुनिया को जोड़ने वाली यह जोड़ी शादी के ठीक पहले अलग हो गई. नवंबर में होने वाली ग्रैंड वेडिंग दिसंबर तक कैंसिल हो चुकी थी. दोनों ने प्राइवेसी की अपील की, लेकिन यह खबर काफी वायरल रही.

Credit: Social Media

राहुल देशपांडे और नेहा

    मराठी म्यूजिक इंडस्ट्री के इस कपल ने सितंबर में 17 साल बाद अलग होने का ऐलान किया. बेटी की को-पैरेंटिंग पर जोर देते हुए दोनों ने प्राइवेसी मांगी.

Credit: Social Media
More Stories