मुंबई: बॉलीवुड में आने वाला हर कलाकार एक ही सपना लेकर आता है. हर कोई चाहता है कि वह फिल्मों में लीड एक्टर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाए. हालांकि इंडस्ट्री में पहचान सिर्फ हीरो बनने से नहीं मिलती. कुछ कलाकार साइड रोल से चमकते हैं, कुछ खलनायक बनकर दर्शकों का ध्यान खींच लेते हैं और कुछ कॉमेडी से घर घर पसंद किए जाते हैं.
ऐसे ही एक कलाकार हैं जावेद जाफरी. उन्होंने फिल्मों में शुरुआत विलेन के रूप में की थी, लेकिन आज उनकी पहचान कॉमेडी, डांस और वॉयस ओवर के अनोखे मिश्रण से होती है.
हम बात कर रहे हैं बहुमुखी कलाकार जावेद जाफरी की, जो 4 दिसंबर को अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. जावेद के पिता जगदीप हिंदी सिनेमा के दिग्गज कॉमेडियन थे. शोले जैसी सुपरहिट फिल्म में उनके कॉमिक रोल को आज भी याद किया जाता है. पिता की तरह ही जावेद में भी कॉमेडी का जबरदस्त हुनर शुरू से मौजूद था. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि जावेद ने अपने करियर की शुरुआत विलेन के रूप में की थी.
साल 1985 में रिलीज हुई फिल्म मेरी जंग से उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की. इस फिल्म में उनका किरदार विलेन का था और उन्होंने इस रोल से पहली बार अपने अभिनय की एक अलग छाप छोड़ी थी. शुरुआत में लोगों को लगा भी नहीं था कि यही अभिनेता आगे चलकर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित कॉमिक कलाकारों में शामिल हो जाएगा.
जावेद जाफरी ने समय के साथ अपने अभिनय में कई तरह के रंग भरे. उन्होंने सिर्फ गंभीर किरदार ही नहीं निभाए बल्कि फिल्मों में कॉमेडी के जरिए दर्शकों का दिल जीत लिया. साल 2005 में आई फिल्म सलाम नमस्ते में उनके कॉमिक टाइमिंग को इतना पसंद किया गया कि उन्हें बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड भी मिला. साल 2007 में आई धमाल ने तो जावेद की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया. इस फिल्म में उन्होंने अपने ह्यूमर और एक्सप्रेशन से दर्शकों को खूब हंसाया. उनकी कॉमेडी को इतना पसंद किया गया कि दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित रहते थे.
ये बात भी किसी से छिपी नहीं कि जावेद बेहतरीन डांसर भी हैं. उनका डांसिंग शो बूगी वूगी उस दौर का सबसे लोकप्रिय डांस शो था. इस शो में उन्होंने जज के रूप में अपनी स्टाइल और एनर्जी से लोगों का ध्यान खींचा. बूगी वूगी ने कई युवा डांसर्स को मंच दिया और जावेद इसके कारण फैन्स के बीच खूब मशहूर हुए.
जावेद जाफरी सिर्फ एक्टिंग और डांस ही नहीं करते थे बल्कि वे एक बेहतरीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्हें उम्दा आवाज के लिए भी जाना जाता है. उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय कार्टून किरदारों को अपनी आवाज दी है.
फिर चाहे वह मिक्की माउस हो या डॉन कारनेज. जावेद ने इन किरदारों को अपनी आवाज देकर उन्हें भारतीय दर्शकों के लिए और भी मजेदार बनाया. इसके अलावा तकेशी कैसल में भी उन्होंने अपने अंदाज से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. उनका चुटीला वर्णन इस शो की जान माना जाता था.