menu-icon
India Daily

Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'जाट', 7वें दिन बटोरे इतने नोट

सनी देओल की फिल्म पहले से ही अक्षय कुमार की केसरी 2 से टक्कर महसूस कर रही है, क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग में तेजी आई है. 'जाट' ने बुधवार को 4 करोड़ रुपये कमाए.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Jaat Box Office Collection Day 7:
Courtesy: social media

Jaat Box Office Collection Day 7: सनी देओल की फिल्म पहले से ही अक्षय कुमार की केसरी 2 से टक्कर महसूस कर रही है, क्योंकि इसकी एडवांस बुकिंग में तेजी आई है. 'जाट' ने बुधवार को 4 करोड़ रुपये कमाए. सनी देओल अपनी नई फिल्म 'जाट' के साथ गदर 2 का जादू फिर से जगाने की उम्मीद में बड़े पर्दे पर पूरी ताकत से लौटे हैं. काफी उम्मीदों के बावजूद, फिल्म की शुरुआत मामूली रही और अपने पहले वीकेंड पर अच्छी गति बनाए रखने में कामयाब रही.

सनी देओल के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी 'जाट'

हालांकि, जैसे-जैसे सप्ताह के दिन आगे बढ़े, जाट के कलेक्शन में लगातार गिरावट आने लगी. बुधवार को फिल्म की कमाई में एक और गिरावट देखी गई. सैकनिल्क के अनुसार 'जाट' ने 4 करोड़ रुपये कमाए. इससे इसका कुल घरेलू कलेक्शन 57.50 करोड़ रुपये हो गया. जाट ने बुधवार को हिंदी में कुल 10.26 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. फिल्म ने 10 अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर 9.5 करोड़ रुपये की कमाई की. हालांकि शुक्रवार को इसके कलेक्शन में गिरावट आई, लेकिन हफ्ते में इसने बढ़त हासिल की और शनिवार को 9.5 करोड़ रुपये और रविवार को 14 करोड़ रुपये कमाए.

7वें दिन बटोरे इतने नोट

लेकिन सप्ताह के दिनों के आंकड़े एक अलग तस्वीर पेश करते हैं. सोमवार को 48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7.25 करोड़ रुपये, इसके बाद मंगलवार को 6 करोड़ रुपये और फिर बुधवार को 4 करोड़ रुपये कमाए.  दिलचस्प बात यह है कि जाट ने उत्तर भारत में अच्छा कलेक्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने अपने पहले दिन मुंबई से ज़्यादा जयपुर में कमाई की. वास्तव में जयपुर दिल्ली के बाद जाट के लिए दूसरा सबसे ज़्यादा कलेक्शन करने वाला शहर बन गया है.

'केसरी 2' से होगी टक्कर

यह भी ध्यान देने योग्य है कि जाट के कलेक्शन में बुधवार को गिरावट आई, जो अक्षय कुमार की 'केसरी 2' की एडवांस बुकिंग के शुरू होने के साथ ही हुआ. फिल्म ने पहले ही अपने पहले दिन 81 लाख रुपये से अधिक की एडवांस बुकिंग करके एक मजबूत असर डाला है. केसरी 2 'जाट' के एक हफ्ते बाद इस शुक्रवार को रिलीज होने वाली है और पहले से ही कड़ी टक्कर दे रही है.