menu-icon
India Daily

घर पर बेहोश मिले थे सतीश शाह, CPR के बावजूद नहीं बच सके एक्टर, जानें अस्पातल ने क्या कहा?

सतीश शाह के निधन से हर कोई दुखी है. एक्टर का अंतिम संस्कार कल यानी 26 अक्टूबर 2025 को होगा. इस दौरान अभिनेता को लेकर कई अपडेट्स सामने आ रही है. अस्पताल के बयान के मुताबिक सतीश शाह अपने बांद्रा स्थित घर पर बेहोशी की हालत में मिले थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
satish shah passed away
Courtesy: X

बॉलीवुड और टेलीविजन के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का शनिवार, 25 अक्टूबर 2025 को 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया. ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ और ‘जाने भी दो यारो’ जैसे कालजयी प्रोजेक्ट्स में अपनी बेमिसाल कॉमेडी प्रतिभा के लिए मशहूर सतीश शाह के निधन ने मनोरंजन जगत को गहरा सदमा दिया है.

मुंबई के पीडी हिंदुजा अस्पताल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर ने उनके निधन की परिस्थितियों पर आधिकारिक बयान जारी किया है. अस्पताल के बयान के मुताबिक सतीश शाह को उनके बांद्रा स्थित घर पर बेहोशी की हालत में पाया गया. आपातकालीन कॉल मिलने के बाद अस्पताल की मेडिकल टीम तुरंत उनके निवास पर पहुंची.

घर पर बेहोश मिले थे सतीश शाह

एम्बुलेंस में ही सीपीआर शुरू किया गया, जो अस्पताल पहुंचने तक जारी रहा. हालांकि डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. अस्पताल ने अपने बयान में कहा, 'हम दिग्गज अभिनेता सतीश शाह के निधन से गहरा दुख महसूस कर रहे हैं.' बयान में आगे बताया गया, 'आज सुबह हमें शाह की सेहत को लेकर एक आपातकालीन कॉल मिला. हमारी मेडिकल टीम तुरंत उनके घर पहुंची, जहां वह बेहोश पाए गए. एम्बुलेंस में ही सीपीआर शुरू किया गया और यह प्रक्रिया अस्पताल पहुंचने पर भी जारी रही. हमारी मेडिकल टीम के पूरे प्रयासों के बावजूद शाह को बचाया नहीं जा सका.' 

गुजरात के मांडवी में हुआ था जन्म

अस्पताल ने यह कहा, 'सतीश शाह एक प्रिय कलाकार थे, जिनके भारतीय सिनेमा और टेलीविजन में योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. हम उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.' सतीश शाह का जन्म 25 जून 1951 को गुजरात के मांडवी में हुआ था. उन्होंने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से प्रशिक्षण लिया और अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की.

डी’मेलो जैसे किरदार ने रातोंरात किया मशहूर

1983 की फिल्म ‘जाने भी दो यारो’ में उनके डी’मेलो जैसे किरदार ने उन्हें रातोंरात मशहूर कर दिया. टीवी पर ‘ये जो है जिंदगी’ ने उन्हें हर घर में पहचान दी, लेकिन ‘सराभाई वर्सेज सराभाई’ में इंद्रावदन सराभाई का किरदार उनके करियर का मील का पत्थर रहा. उनकी कॉमेडी टाइमिंग और चेहरे के भाव दर्शकों को हमेशा हंसाते रहे. ‘मैं हूं ना’, ‘कल हो ना हो’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी फिल्मों में भी उनके किरदार यादगार हैं.