Raid 2 Box Office Collection Day 7: साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' के सीक्वल के तौर पर 'रेड 2' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म ने सिनेमाघरों में 1 हफ्ता पूरा कर लिया है. 1 मई को रिलीज हुई इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की और अपना बजट वसूल कर लिया. अब इसका लक्ष्य 100 करोड़ क्लब में शामिल होना है. जानिए अजय देवगन स्टारर इस फिल्म ने सातवें दिन कितनी कमाई की है. गौरतलब है कि इस फिल्म में रितेश देशमुख और वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं.
'रेड 2' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
'रेड 2', संजय दत्त की 'द भूतनी' और साउथ की फिल्में 'हिट' और 'रेट्रो' के साथ एक ही दिन तीन और फिल्में रिलीज हुईं. लेकिन 'रेड 2' ने सबको पछाड़ दिया. पहले दिन 'रेड 2' ने 19.25 करोड़ रुपए की कमाई की है. राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दूसरे दिन 12 करोड़ की कमाई की है. फिर तीसरे दिन यानी शनिवार को इसने 18 करोड़ रुपए कमाए. चौथे दिन यानी रविवार को फिल्म ने शानदार परफॉर्म करते हुए 22 करोड़ रुपए का कारोबार किया. फिर इसने सोमवार की परीक्षा भी अच्छे अंकों के साथ पास कर ली. पांचवें दिन यानी सोमवार को 'रेड 2' ने 7.5 करोड़ रुपए कमाए.
कुल कलेक्शन कितना रहा?
हालांकि सोमवार से फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है. छठे दिन 'रेड 2' ने 7 करोड़ रुपए का कारोबार किया और सातवें दिन की कमाई मंगलवार से भी कम रही. बुधवार को 'रेड 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 4.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. अब फिल्म की टोटल कमाई 88.6 करोड़ हो गई है.
100 करोड़ क्लब है अगला पड़ाव
फिल्म 'रेड 2' करीब 60 करोड़ की लागत से बनी है. हालांकि हफ्तेभर में अजय देवगन की इस फिल्म ने अपना बजट वसूल कर लिया है. अब इसकी मंजिल 100 करोड़ क्लब है. हालांकि वीकडेज में इस फिल्म की कमाई धीमी पड़ गई है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि फिल्म दूसरे वीकेंड में यह लक्ष्य हासिल कर लेगी.