Independence Day 2025: 'आजादी हमारा सबसे बड़ा तोहफा', स्वतंत्रता दिवस पर छोटे बेटे संग शाहरुख खान ने फहराया तिरंगा, फैंस को दी शुभकामनाएं

भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के साथ मिलकर मन्नत में तिरंगा फहराया. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और अबराम तिरंगे के साथ नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक संदेश लिखा, जो फैंस के दिलों को छू गया.

social media
Antima Pal

Independence Day 2025: 15 अगस्त, 2025 को भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बेटे अबराम के साथ मिलकर मन्नत में तिरंगा फहराया. शाहरुख ने सोशल मीडिया पर एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की, जिसमें वह और अबराम तिरंगे के साथ नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने एक भावुक संदेश लिखा, जो फैंस के दिलों को छू गया.

शाहरुख ने लिखा, 'हमारी आजादी हमारा सबसे बड़ा तोहफा है... हमारी प्रगति की कुंजी. आइए, हम अपना सिर ऊंचा रखें और दिल खुले. सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं... जय हिंद!' इस संदेश में उनकी देशभक्ति और एकता की भावना साफ झलक रही थी.

शाहरुख हर साल स्वतंत्रता दिवस को खास अंदाज में मनाते हैं. इस बार भी उन्होंने अपने परिवार के साथ मन्नत के टेरेस पर तिरंगा फहराया. अबराम ने इस परंपरा को और खास बना दिया, क्योंकि शाहरुख के मुताबिक यह उनके छोटे बेटे की पहल है. तस्वीर में तिरंगे की पृष्ठभूमि में शाहरुख और अबराम की मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया.

'किंग' में नजर आएंगे शाहरुख खान

उनके इस पोस्ट पर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया और कमेंट्स में देशभक्ति भरे संदेश लिखे. एक फैन ने लिखा, 'हिंदुस्तान की शान शाहरुख खान', तो दूसरे ने कहा, 'आप सच्चे देशभक्त हैं.' वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी हैं. इसके अलावा, वह 'पठान 2' और अन्य बड़े प्रोजेक्ट्स की तैयारी में हैं. शाहरुख का यह अंदाज एक बार फिर साबित करता है कि वह न सिर्फ पर्दे के, बल्कि असल जिंदगी के भी हीरो हैं.