Imtiaz Ali Film: बॉलीवुड की उभरती हुई सितारा शरवरी वाघ इन दिनों अपनी शानदार मौजूदगी से सुर्खियां बटोर रही हैं. यश राज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की अपकमिंग फिल्म 'अल्फा' में आलिया भट्ट के साथ धमाल मचाने के बाद शरवरी अब मशहूर फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की अगली फिल्म में नजर आएंगी. यह खबर उनके फैंस के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है.
'अल्फा' के बाद इम्तियाज अली की फिल्म में नजर आएंगी एक्ट्रेस
इम्तियाज अली, जो 'जब वी मेट', 'लव आज कल' और 'रॉकस्टार' जैसी दिल को छू लेने वाली फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, अपनी नई फिल्म में एक बार फिर दर्शकों को भावनात्मक और गहन कहानी से रूबरू कराने की तैयारी में हैं. यह फिल्म भारत के बंटवारे के दौर पर आधारित एक पीरियड ड्रामा होगी, जिसमें प्यार और दर्द का अनोखा संगम देखने को मिलेगा. इस फिल्म में शरवरी वाघ मुख्य भूमिका में होंगी और उनके साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारे स्क्रीन शेयर करेंगे.
दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह भी मचाएंगे धमाल
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में शरवरी के साथ वेदांग रैना, दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह जैसे दिग्गज कलाकार नजर आएंगे. वेदांग रैना, जो 'द आर्चीज' और 'जिगरा' जैसी फिल्मों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं, इस फिल्म में शरवरी के साथ रोमांटिक किरदार निभाएंगे. वहीं दिलजीत दोसांझ और नसीरुद्दीन शाह की मौजूदगी इस प्रोजेक्ट को और भी खास बनाएगी. फिल्म की कहानी 1940 के दशक की पृष्ठभूमि में सेट है, जो दर्शकों को उस दौर की भावनाओं और चुनौतियों से जोड़ेगी.
'मुंज्या' में दर्शकों का दिल जीत चुकी शरवरी वाघ
शरवरी वाघ ने हाल ही में 'मुंज्या', 'महाराज' और 'वेदा' जैसी फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है. अब इम्तियाज अली जैसे मशहूर डायरेक्टर के साथ काम करना उनके करियर का एक और सुनहरा कदम है. इस फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होने की उम्मीद है. शरवरी के फैंस इस प्रोजेक्ट को लेकर एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह नई जोड़ी स्क्रीन पर क्या जादू बिखेरेगी.
इस साल दिसंबर में रिलीज होगी 'अल्फा'
इसके अलावा शरवरी 'अल्फा' में अपने एक्शन अवतार से दर्शकों को रोमांचित करने के लिए तैयार हैं, जो 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी. शरवरी का यह उभरता हुआ सितारा बॉलीवुड में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है.