menu-icon
India Daily

जब 16 साल बड़ी एक्ट्रेस को इमरान खान ने किया था प्रपोज, हीरोइन ने खुद सुनाया था दिलचस्प किस्सा

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भांजे और अभिनेता इमरान खान आज 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. कई यादगार फिल्मों में नजर आ चुके इमरान के खास दिन पर उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प और कम जानी-पहचानी बातें जानते हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
जब 16 साल बड़ी एक्ट्रेस को इमरान खान ने किया था प्रपोज, हीरोइन ने खुद सुनाया था दिलचस्प किस्सा
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर इमरान खान जिन्होंने कभी अपने बॉय-नेक्स्ट-डोर चार्म से युवा दिलों पर राज किया था, आज अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. हालांकि वह लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सिनेमा में उनका सफर खास रहा है खासकर इसलिए क्योंकि फिल्में हमेशा उनकी जिंदगी का हिस्सा रही हैं.

इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1983 को मैडिसन, USA में हुआ था. वह एक जाने-माने फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वह बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भतीजे और फिल्ममेकर मंसूर खान के बेटे हैं. आमिर खुद भी फिल्मों के माहौल में पले-बढ़े हैं, क्योंकि उनके चाचा नासिर हुसैन एक लेजेंडरी फिल्ममेकर थे. इस मजबूत फिल्मी बैकग्राउंड की वजह से इमरान भी बहुत कम उम्र में सिनेमा की दुनिया में आ गए.

चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर किया काम

इमरान ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर पहली बार आमिर खान की 1988 की आइकॉनिक फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में काम किया था. फिल्म में उन्होंने आमिर के किरदार के बचपन का रोल निभाया था. यह फिल्म एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई और आज भी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा रोमांटिक फिल्मों में से एक के तौर पर याद की जाती है. बाद में, इमरान 1992 की हिट फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर दिखे थे.

जूही चावला को किया था प्रपोज

इमरान से जुड़ी बचपन की सबसे दिलचस्प कहानियों में से एक एक्ट्रेस जूही चावला ने बताई थी. 'कयामत से कयामत तक' में जूही ने आमिर खान के साथ फीमेल लीड रोल निभाया था. सालों बाद, उन्होंने बताया कि जब इमरान सिर्फ 6 साल के थे, तो उन्होंने उन्हें प्रपोज किया था भले ही दोनों की उम्र में 16 साल का अंतर था. जूही ने 2023 में उनके 40वें जन्मदिन पर उन्हें विश करते हुए यह मजेदार याद शेयर की थी, उन्हें अपना 'सबसे छोटा फैन' कहा था और उनके अच्छे दिल की तारीफ की थी.

बॉलीवुड को दी कई हिट फिल्में

इमरान खान ने 2008 में लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू रोमांटिक हिट फिल्म 'जाने तू… या जाने ना' से किया था, जिसमें उनके साथ जेनेलिया डिसूजा थीं. यह फिल्म बहुत बड़ी हिट हुई और इमरान रातों-रात स्टार बन गए. उसके बाद, वह आई हेट लव स्टोरीज, दिल्ली बेली, लक, एक मैं और एक तू, और कट्टी बट्टी जैसी पॉपुलर फिल्मों में नजर आए.

उनकी आखिरी फिल्म 2015 में आई थी, जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग से दूरी बना ली. आज भी फैंस इमरान खान को उनकी फ्रेश स्क्रीन प्रेजेंस और ऐसे किरदारों के लिए याद करते हैं जिनसे लोग खुद को जोड़ पाते थे. उनके जन्मदिन पर, फैंस उस स्टार के सफर को याद करते हैं जो कैमरे के सामने बड़ा हुआ और जिसने बॉलीवुड पर एक गहरी छाप छोड़ी.