menu-icon
India Daily

कैसे एश्वर्या की जिंदगी में हुई अभिषेक की एंट्री और बन गईं बच्चन खानदान की बहू!

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड के सबसे चर्चित और प्यारे कपल्स में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों की पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी? आइए एक्ट्रेस के जन्मदिन पर इस बारे में खुलकर बात करते हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
कैसे एश्वर्या की जिंदगी में हुई अभिषेक की एंट्री और बन गईं बच्चन खानदान की बहू!
Courtesy: Instagram (Fan Page)

मुंबई: बॉलीवुड के पावर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी हमेशा सुर्खियों में रही है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया और फिर 2007 में शादी कर ली. लेकिन इनकी कहानी की शुरुआत उस वक्त हुई जब अभिषेक ऐश्वर्या से पहली बार मिले थे. एक्ट्रेस के जन्मदिन पर आइए उस किस्से को जानते हैं जब अभिषेक बच्चन ने खूद अपने फैंस के साथ अपनी पहली मुलाकात का जीक्र किया था.

अभिषेक ने साल 2021 में एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी ऐश्वर्या से पहली मुलाकात कब और कहां हुई थी. यह मुलाकात फिल्मों की दुनिया में नहीं बल्कि एक शूटिंग लोकेशन पर हुई थी.

कहां हुई थी अभिषेक और ऐश्वर्या की पहली मुलाकात?

अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया था कि वे पहली बार ऐश्वर्या राय से स्विट्जरलैंड में मिले थे. उस समय ऐश्वर्या फिल्म और प्यार हो गया की शूटिंग कर रही थीं, जिसमें उनके साथ अभिनेता बॉबी देओल लीड रोल में थे.

अभिषेक ने बताया कि 'मैं उस समय वहीं पास में था और बॉबी से मिलने पहुंचा था. बॉबी मेरी अच्छी दोस्ती है और उन्होंने कहा कि आओ सेट पर मिलते हैं.' इसी दौरान अभिषेक ने पहली बार ऐश्वर्या से मुलाकात की. यह वही पल था जब उन्होंने अपने भविष्य की जीवनसाथी को पहली बार सामने देखा था.

ऐश्वर्या को समझ नहीं आई थी अभिषेक की बात

अभिषेक ने बताया कि जब उन्होंने ऐश्वर्या से बात करने की कोशिश की तो उन्हें थोड़ी परेशानी हुई. उन्होंने कहा था, 'मैंने हाय कहा और कुछ बातें करने की कोशिश की, लेकिन ऐश्वर्या मेरी बात समझ नहीं पाई थीं क्योंकि मैं तब बोस्टन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके लौटा था और ब्रिटिश एक्सेंट में बात कर रहा था.'

अभिषेक की यह बात आज भी उनके फैंस के बीच खूब चर्चित है. उस वक्त किसी ने नहीं सोचा था कि यही मुलाकात एक खूबसूरत रिश्ते में बदल जाएगी.

फिल्मों के सेट से शुरू हुई नजदीकियां

हालांकि उस समय दोनों के बीच सिर्फ एक हल्की मुलाकात हुई थी, लेकिन बाद में फिल्मों के सेट पर उनकी नजदीकियां बढ़ीं. दोनों ने कुच ना कहो, ढाई अक्षर प्रेम के, गुरु और उमराव जान जैसी फिल्मों में साथ काम किया. गुरु फिल्म के दौरान दोनों के बीच प्यार की शुरुआत हुई और अभिषेक ने ऐश्वर्या को प्रपोज कर दिया.

लंबे समय तक डेट करने के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या ने 20 अप्रैल 2007 को शादी कर ली थी. यह शादी बच्चन परिवार के बंगले प्रतीक्षा में हुई थी, जिसमें बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई थीं.