कब से शुरू होगा TV का सबसे बड़ा रियलिटी शो The 50? जानें
पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा शो
ऐसा कहा जा रहा है कि इस तरह का शो इंडियन ऑडियंस ने पहले कभी नहीं देखा है.
50 कंटेस्टेंट्स लेंगे हिस्सा
इसमें 10-12 नहीं बल्कि एक साथ 50 कंटेस्टेंट्स नजर आएंगे.
फराह खान होगी होस्ट?
ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि The 50 को फराह खान होस्ट करेंगी.
उर्फी जावेद की होगी एंट्री?
इतना ही नहीं रिपोर्टस की मानें तो इस शो में उर्फी जावेद के आने की भी चर्चा है.
'बिग बॉस 19' फिनाले पर हुई थी अनाउसमेंट
इस शो का ऐलान 'बिग बॉस 19' के फिनाले के दौरान किया गया था.
फराह भी कर चुकी तारीफ
फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने खुद इस शो की तारीफ की है.
दर्शक शो को देखने के लिए काफी एक्साइटेड
ऐलान के बाद से ही 'द 50' चर्चा में बना हुआ है और दर्शक इसे लेकर काफी एक्साइटेड भी हैं.
ऑन एयर होने की डेट आई सामने
नए प्रोमो वीडियो में शो के ऑन एयर होने की डेट और टाइमिंग दोनों सामने आ गई है.
1 फरवरी से देख सकेंगे शो
इस शो को 1 फरवरी से जीओहॉटस्टर पर रात 9 बजे और कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं.