menu-icon
India Daily

साल की शुरुआत में ही US का वेनेजुएला पर हमला..., बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की युद्ध से जुड़ी भविष्यवाणी हुई सच

वेनेजुएला पर अमेरिकी सैन्य कार्रवाई के बाद बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की 2026 में बड़े युद्ध से जुड़ी भविष्यवाणियां फिर से चर्चा में आ गई हैं.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
साल की शुरुआत में ही US का वेनेजुएला पर हमला..., बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की युद्ध से जुड़ी भविष्यवाणी हुई सच
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा वेनेजुएला पर की गई सैन्य कार्रवाई के बाद बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की भविष्यवाणियां एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. साल 2026 शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर इन दोनों भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियां वायरल हो रही थीं, जिनमें बड़े वैश्विक युद्ध की आशंका जताई गई थी. ऐसे में वेनेजुएला पर हुए अमेरिकी हमले ने लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या ये भविष्यवाणियां सच होने लगी हैं.

3 जनवरी की रात वेनेजुएला की राजधानी काराकस में अचानक हुए धमाकों ने पूरे शहर को दहला दिया. आसमान से अचानक हमले शुरू हुए और सड़कों पर अफरा तफरी मच गई. अमेरिका ने बड़े पैमाने पर सैन्य कार्रवाई करते हुए राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को हिरासत में ले लिया. इस घटना के बाद वैश्विक राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

नास्त्रेदमस ने अपने भविष्यवाणी में क्या कहा?

फ्रांसीसी भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2026 दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध की ओर ले जा सकता है. उनकी भविष्यवाणी में कहा गया है कि धर्म और राष्ट्रवाद के नाम पर हिंसा बढ़ेगी और इंसान ही इंसान का दुश्मन बन जाएगा. नास्त्रेदमस ने समुद्र से जुड़े हादसों और युद्ध की भी बात कही है.

विशेषज्ञों ने क्या बताया?

इन भविष्यवाणियों की व्याख्या करने वाले विशेषज्ञ मानते हैं कि 2026 में किसी बड़े जहाज के डूबने या समुद्री मार्गों पर युद्ध जैसी स्थिति बन सकती है. बंदरगाहों और समुद्री रास्तों पर तनाव के कारण खाद्य आपूर्ति प्रभावित हो सकती है, जिससे महंगाई बढ़ेगी. आर्थिक दबाव के चलते कई सरकारों और नेताओं का पतन भी संभव बताया गया है.

वेनेजुएला पर अमेरिका का हमला भी नास्त्रेदमस की एक और भविष्यवाणी से जोड़ा जा रहा है, जिसमें रात के अंधेरे में अचानक हमले का जिक्र है. इस भविष्यवाणी में मधुमक्खियों के झुंड जैसे शब्दों का प्रयोग किया गया है, जिसे विशेषज्ञ गुप्त और योजनाबद्ध हमले का संकेत मानते हैं.

बाबा वेंगा ने अपने भविष्यवाणी में क्या बताया?

बुल्गारिया की बाबा वेंगा, जिन्हें बाल्कन का नास्त्रेदमस कहा जाता है, उन्होंने भी 2026 को लेकर बड़े युद्ध के संकेत दिए थे. उनकी भविष्यवाणी के अनुसार पूर्वी देशों में तनाव बढ़ेगा और इसका असर पश्चिमी देशों तक पहुंचेगा. बाबा वेंगा ने चीन, रूस और अमेरिका जैसे शक्तिशाली देशों के बीच टकराव की संभावना जताई थी. ऐसे में वेनेजुएला की घटना ने इन आशंकाओं को और गहरा कर दिया है.