menu-icon
India Daily

'वॉर 2' की रिलीज से पहले भिड़े ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर, सोशल मीडिया पर खुल्लम-खुल्ला दे दी ये चुनौती

Hrithik Roshan-Junior NTR: 'वॉर 2' जिसके लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में आमने-सामने होगी, और रिलीज से पहले ही दोनों सितारों के बीच एक मजेदार 'जंग' छिड़ गई है. आइए, इस रोमांचक घटना को विस्तार से समझते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Hrithik Roshan-Junior NTR
Courtesy: X

Hrithik Roshan-Junior NTR: 'वॉर 2' साल 2025 की सबसे अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिसके लिए दर्शकों का उत्साह चरम पर है. ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में आमने-सामने होगी, और रिलीज से पहले ही दोनों सितारों के बीच एक मजेदार 'जंग' छिड़ गई है. यह टकराव न केवल ऑन-स्क्रीन, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी सुर्खियां बटोर रहा है. आइए, इस रोमांचक घटना को विस्तार से समझते हैं.

जूनियर एनटीआर ने 'वॉर 2' के प्रचार को एक अनोखे अंदाज में शुरू किया. हाल ही में ऋतिक रोशन ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह अपनी घर की बालकनी में खड़े नजर आए. इन तस्वीरों में उनके पीछे एक बिलबोर्ड दिखाई दिया, जिस पर जूनियर एनटीआर की तस्वीर के साथ एक दमदार संदेश लिखा था, 'घुंघरू टूट जाएंगे पर हमसे ये वॉर जीत नहीं पाओगे.' इस बिलबोर्ड ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया और फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई.

ऋतिक रोशन का करारा जवाब

जूनियर एनटीआर की इस चुनौती का जवाब देने में ऋतिक ने देर नहीं की. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर जवाबी हमला बोलते हुए लिखा, 'ठीक है जूनियर एनटीआर, अब तो आपने हद कर दी. मेरे घर के नीचे बिल्कुल असली बिलबोर्ड भेज दिया. चुनौती स्वीकार है. याद रखना, यह सब तुमने शुरू किया है.' ऋतिक का यह जवाब न केवल मजेदार था, बल्कि इसने 'वॉर 2' के लिए दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया. दोनों सितारों के बीच यह मजेदार नोंक-झोंक फिल्म के प्रचार को और भी रोमांचक बना रही है.

कब रिलीज होगी वॉर 2

'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है, जिन्होंने अपनी पिछली फिल्मों में शानदार कहानी कहने का हुनर दिखाया है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी यह एक्शन थ्रिलर अपने पहले भाग 'वॉर' की तरह ही दर्शकों को रोमांच और एक्शन का डबल डोज देने का वादा करती है.

ऋतिक और एनटीआर की इस ऑफ-स्क्रीन जंग ने फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह को और बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर War2 ट्रेंड कर रहा है, और फैंस दोनों सितारों की इस मजेदार 'लड़ाई' का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. यह अनोखा प्रचार अभियान फिल्म की रिलीज से पहले ही इसे सुर्खियों में ला चुका है.