menu-icon
India Daily

'दूआ करूंगी किसी को...',साल 2024 में गूगल पर सबसे ज्यादा खोजे जाने पर क्यों खुश नहीं हैं हिना खान, वजह जान छलक जाएंगे आंसू

Hina Khan: 2024 में हिना खान दुनिया में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले टॉप 10 सितारों की लिस्ट में शामिल हैं. हालांकि एक्ट्रेस इस उपलब्धि से खुश नहीं हैं. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर अपना दुख बयां किया है.

babli
Edited By: Babli Rautela
Hina Khan
Courtesy: Social Media

Hina Khan: एक्ट्रेस हिना खान ने 2024 में दुनिया में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले टॉप 10 सितारों की लिस्ट में अपना नाम शामिल होने पर अपना रिएक्शन दिया है. इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हिना ने एक मीडिया पेज की पोस्ट की गई एक पोस्ट को फिर से शेयर किया, जिसमें हिना को पवन कल्याण और निमरत कौर के साथ दिखाया गया था.

इस पर लिखा था, 'गूगल के 2024 के ग्लोबल रुझान. ये भारतीय सितारें दुनिया में सबसे ज्यादा खोजे जाने वाले टॉप 10 एक्टर्स में शामिल हैं.' री-पोस्ट करते हुए हिना ने लिखा, 'मैंने देखा कि बहुत से लोग स्टोरीज पोस्ट कर रहे हैं और इस नए विकास पर मुझे बधाई दे रहे हैं, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई उपलब्धि है और न ही गर्व करने लायक.'

इस बात से खुश नहीं हैं हिना

इसी में आगे लिखते हुए हिना ने लिखा, 'मैं चाहती हूं और प्रार्थना करती हूं कि किसी को भी उनके इलाज या किसी भी स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई के लिए Google पर नहीं खोजा जाना चाहिए. मैंने हमेशा लोगों के मेरे सफर के लिए सच्चे सम्मान और आदर की सराहना की है. इन कठिन समय में, मैं चाहती हूं कि मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए Google पर खोजा जाए या जाना जाए या स्वीकार किया जाए...ठीक वैसे ही जैसे मैं अपने निदान से पहले और उसके दौरान थी'.

Hina Khan
Hina Khan Instagram

हिना ने कैंसर के बारे में की घोषणा

इस साल की शुरुआत में, हिना ने पुष्टि की थी कि उन्हें स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इंस्टाग्राम पर उन्होंने कहा था, 'मुझे स्टेज तीन ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इस चुनौतीपूर्ण निदान के बावजूद, मैं सभी को भरोसा दिलाना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं...मैं इस समय आपके सम्मान और गोपनीयता की मांग करती हूं. मैं आपके प्यार, शक्ति और आशीर्वाद की गहराई से सराहना करती हूं.'

हिना खान के बारे में

फिलहाल, हिना का इलाज चल रहा है. वह रोजाना अपने स्वास्थ्य के बारे में अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं. हाल ही में, हिना ने इंस्टाग्राम पर अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने लिखा, 'इस यात्रा में पिछले 15-20 दिन मेरे लिए शारीरिक और मानसिक रूप से सबसे कठिन रहे हैं. निशान आए और मैंने बिना डरे उनका सामना करने के लिए अपना सब कुछ दिया.'

'आखिरकार, मैं उन शारीरिक सीमाओं और मनोवैज्ञानिक आघात के आगे कैसे झुक सकती हूं जिनसे मुझे गुजरना पड़ा.. मैंने इसके लिए संघर्ष किया, और मैं अभी भी संघर्ष कर रही हूं.. सभी दर्द और बहुत कुछ से बाहर निकलने के लिए, मुझे सकारात्मकता के चक्र को जारी रखने के लिए जानबूझकर मुस्कुराहट के साथ संतुलन खोजना होगा, इस उम्मीद में कि वास्तविक खुशी स्वाभाविक रूप से आएगी. और ऐसा हुआ,.'

बता दें की हिना खान ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में अपनी रोल के लिए बहुत पहचान हासिल की. ​इसके बाद ​वह कसौटी जिंदगी की में अपने नेगेटिव किरदार, कोमोलिका के लिए भी जानी जाती हैं.