Karan Kundrra and Tejasswi Prakash: करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की जोड़ी 'बिग बॉस 15' से दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी रिलेशनशिप को अक्सर 'नकली' बताकर ट्रोल किया जाता है. हाल ही में बुधवार को करण ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने कुछ यूजर्स के स्क्रीनशॉट्स शेयर करते हुए लिखा, "थोड़ा और पैसा लगाओ मेरे शुभचिंतकों, दाल गली नहीं तुम्हारी." करण ने तेजस्वी के साथ अपने रिश्ते को नकली कहने और अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड अनुषा दांडेकर के साथ कथित तौर पर धोखा देने के आरोपों पर गुस्सा जाहिर किया.
तेजस्वी प्रकाश के साथ 'नकली रिश्ता' बोलने वालों को करण कुंद्रा ने यूं लताड़ा
करण और तेजस्वी की लव स्टोरी 'बिग बॉस 15' के घर में शुरू हुई थी, जहां उनकी केमिस्ट्री ने लाखों दिल जीते. शो के बाद भी दोनों का रिश्ता मजबूत रहा और वे अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते नजर आते हैं. हालांकि कुछ ट्रोल्स ने उनके रिश्ते को प्रचार स्टंट करार दिया और करण पर अनुषा के साथ पिछले रिश्ते में गलत व्यवहार के आरोप लगाए. इन अफवाहों ने करण को इतना परेशान किया कि उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी.
Thinking of setting up a gofundme for these people bechare low budget pages ko hi pay kar pa rahein hain.. #sad
— Karan Kundrra (@kkundrra) July 2, 2025
करण ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा कि वे और तेजस्वी अपनी जिंदगी में खुश हैं और नकारात्मकता फैलाने वालों को उनकी जिंदगी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने ट्रोल्स को चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी अफवाहें उनकी निजी जिंदगी पर कोई असर नहीं डालेंगी. करण ने यह भी कहा कि वे और तेजस्वी अपने रिश्ते को लेकर ईमानदार हैं और फैंस का प्यार ही उनकी ताकत है.
'हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं'
इस बीच तेजस्वी ने भी करण का सपोर्ट किया और सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "हमारा प्यार असली है और हमें किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं." फैंस ने इस जोड़ी का जमकर सपोर्ट किया और ट्रोल्स की आलोचना की. करण और तेजस्वी की यह प्रतिक्रिया न केवल उनकी मजबूत बॉन्डिंग को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि वे नकारात्मकता का डटकर मुकाबला कर सकते हैं.