40 साल की उम्र में क्यों दुल्हे नहीं बन रहे हैं ये टीवी एक्टर्स?


Babli Rautela
02 Jul 2025

हर्षद चोपड़ा

    42 साल के हर्षद चोपड़ा 'बड़े अच्छे लगते हैं' में व्यस्त हैं, लेकिन शादी को लेकर चुप्पी साधे हैं.

कुशाल टंडन

    40 वर्षीय कुशाल टंडन अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस का दिल जीतते हैं, लेकिन शादी का कोई प्लान नहीं.

करण कुंद्रा

    41 के होने वाले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी की खबरें सुर्खियों में, पर कोई पक्की बात नहीं.

एजाज खान

    50 के करीब एजाज खान की पवित्रा पुनिया से सगाई टूट चुकी है, और शादी का कोई इरादा नहीं.

करणवीर शर्मा

    39 साल के करणवीर शर्मा का नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ा, लेकिन शादी अभी दूर की कौड़ी.

करण टैकर

    40 के करीब करण टैकर वेब सीरीज पर फोकस कर रहे हैं, शादी का नामोनिशान नहीं

करण वाही

    39 साल के करण वाही ने 2025 में शादी की बात कही, लेकिन अभी तक कोई पुष्टि नहीं.

More Stories