menu-icon
India Daily

Raju Punjabi Death: नहीं रहे सिंगर राजू पंजाबी, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक

Haryanvi Singer Raju Punjabi Dies: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी अब नहीं रहे. उनके जाने की खबर से पूरे इंडस्ट्री में शोक की लहर है.

auth-image
Edited By: Srishti Srivastava
Raju Punjabi Death: नहीं रहे सिंगर राजू पंजाबी, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जताया शोक

नई दिल्ली: सपना चौधरी के खास दोस्त और हरियाणवी सिंगर राजू पंजाबी का निधन हो गया है. उनके मौत की खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री सदमे में है. 40 साल के राजू पिछले कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. रिपोर्ट्स के अनुसार, 22 अगस्त, मंगलवार की सुबह 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली है.

यह भी पढ़ें- Mughal History: मुगल शासकों के हरम में थी हजारों औरते, जानिए कैसे तय होता था कि बादशाह के साथ बिस्तर पर कौन जाएगा?

बिमार थे राजू पंजाबी 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजू पंजाबी को जॉन्डिस की शिकायत थी, जिसका उन्होंने इलाज भी करवाया था. कुछ दिनों पहले ही वो हॉस्पिटल से डिस्टार्ज होकर लौटे थे. इलाज के बाद भी एकाएक उनकी तबीयत बिगड़ गई और दोबारा उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया.


हरियाणा के सीएम ने जताया शोक 
राजू पंजाबी की मौत के तुरंत बाद ही सिंगर केडी देसी रॉक ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 'राजू वारस आजा.' वहीं, सिंगर के निधन पर हरियाणवी के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी श्रद्धांजलि दी है. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'प्रसिद्ध हरियाणवी गायक एवं संगीत निर्माता राजू पंजाबी जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.'

यह भी पढ़ें- वो गुलाम जिसने अपने मालिक के लिए पैदा किए 200 से ज्यादा बच्चे, कारण जान उड़ जाएंगे आपके होश

राजू पंजाबी का आखिरी गाना 
यूं तो राजू पंजाबी के कई गाने फेमस थे, लेकिन सपना चौधरी के साथ उनका 'सैंडल', 'तू चीज लाजवाब', 'सॉलिड बॉडी' और 'देसी-देसी' गाने की बात ही अलग थी. इन गानों के लोग आज भी दीवाने हैं. राजू ने अपना आखिरी गाना 'आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा' भी 12 अगस्त 2023 को रिलीज किया था.