Hardik Pandya Relationship: जन्मदिन से पहले हार्दिक पांड्या ने रिवील की अपनी ‘स्पेशल पर्सन’, तलाक के बाद नए प्यार पर लगाई मुहर!
Hardik Pandya Relationship: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने अपने 32वें जन्मदिन से ठीक पहले अपनी नई गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया है. दोनों को पहली बार एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जोड़ी चर्चा का विषय बन गई है.
Hardik Pandya Relationship: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार किसी मैच या कंट्रोवर्सी के लिए नहीं, बल्कि अपनी लव लाइफ को लेकर. अपने जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले, क्रिकेटर ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है. शुक्रवार (10 अक्टूबर) को हार्दिक ने अपनी नई गर्लफ्रेंड मॉडल-एक्ट्रेस माहिका शर्मा के साथ एक खूबसूरत रोमांटिक तस्वीर साझा की, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में हार्दिक और माहिका बीच किनारे डेक पर बैठे फिरोजा समुद्र की लहरों को निहारते हुए दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर में दोनों की केमिस्ट्री बेहद नैचुरल और क्लासी लग रही है.
कौन है हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड
हार्दिक ने प्रिंटेड ब्लैक जैकेट और पैटर्न वाले शॉर्ट्स पहने हैं, जबकि माहिका ने सफेद शर्ट के साथ मिनिमल लुक अपनाया है. वहीं एक दूसरी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में यह कपल कैमरे के लिए पोज़ देता हुआ दिख रहा है — और फैंस इसे 'पिक्चर परफेक्ट मोमेंट' कह रहे हैं.
इस रोमांटिक पोस्ट से पहले ही, शुक्रवार सुबह दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ देखा गया था. यह उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस थी, जहाँ दोनों ने मैचिंग ब्लैक आउटफिट्स में सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. हार्दिक ने माहिका का हाथ थामे हुए भीड़ में उनका मार्गदर्शन किया और पैपराज़ी से बचाते हुए उन्हें टर्मिनल तक ले गए. फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'हार्दिक का यह नया अवतार काफी प्रोटेक्टिव और जेंटल लग रहा है!'
बर्थडे से पहले किया प्यार का इजहार
गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या 11 अक्टूबर को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में यह तस्वीर उनके लिए किसी “बर्थडे सरप्राइज अनाउंसमेंट” से कम नहीं थी. फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया पर 'बर्थडे ब्वॉय इन लव' कहकर बधाइयां दीं.
हार्दिक पांड्या की निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही है. उन्होंने 2020 में एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से शादी की थी और दोनों का एक बेटा अगस्त्य है. हालांकि, दोनों ने जुलाई 2024 में अपने अलगाव की आधिकारिक पुष्टि की थी.
और पढ़ें
- President Emmanuel Macron: 4 दिन पहले दिया था इस्तीफा, अब फिर प्रधानमंत्री बनेंगे सेबेस्टियन लेकोर्नू... फ्रांस में बड़ा सियासी उलटफेर!
- US-China Trade War: ट्रंप ने चीन पर फोड़ा 100% का टैरिफ बम, 1 नवंबर से होगा लागू
- Ronit Roy Birthday Special: तलाक के बाद अकेलेपन में डूबे थे रोनित रॉय, फिर कौन थी वो हसीना जिसने बदल दिया सब!