menu-icon
India Daily

कैसी है वीर दास की 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस'? सामने आया फिल्म का पहला रिव्यू, जानें देखने लायक है या नहीं?

'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस' के रिव्यू में वीर दास को फिल्म की 'सोल' बताया गया है, उनकी परफॉर्मेंस और राइटिंग ने सभी को प्रभावित किया. फिल्म को CBFC से 'A' सर्टिफिकेट मिला है, जो इसके एडल्ट ह्यूमर को दर्शाता है. प्रीव्यू में मौजूद दर्शकों ने इसे स्मार्ट, वेल-क्राफ्टेड स्पाई कॉमेडी कहा, जो हंसी, थ्रिल्स और दिल छूने वाले मोमेंट्स का परफेक्ट मिक्स है.

antima
Edited By: Antima Pal
कैसी है वीर दास की 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस'? सामने आया फिल्म का पहला रिव्यू, जानें देखने लायक है या नहीं?
Courtesy: x

मुंबई: वीर दास की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' अब रिलीज के करीब पहुंच चुकी है और इसे लेकर उत्साह चरम पर है. आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह स्पाई कॉमेडी 16 जनवरी 2026 को थिएटर्स में दस्तक देगी. फिल्म की स्पेशल प्रीव्यू स्क्रीनिंग हाल ही में हुई, जहां दर्शकों और क्रिटिक्स ने इसे देखा और पहला रिव्यू सामने आ गया है. 

कैसी है वीर दास की 'हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस'?

रिव्यू में फिल्म को बेहद एंटरटेनिंग और मजेदार बताया गया है. एक दर्शक ने लिखा कि वे एक फन स्पाई कॉमेडी की उम्मीद में गए थे, लेकिन बाहर निकलते वक्त वे सचमुच इम्प्रेस हो गए. फिल्म 2 घंटे की है, लेकिन इसमें कहीं भी भारीपन या ड्रैग फील नहीं होता. हर पल मनोरंजन से भरा रहता है. फर्स्ट हाफ की तारीफ करते हुए कहा गया कि यह सुपर्बली पेस्ड है, जिसमें ढेर सारी हंसी और क्लेवर सेटअप्स हैं. सेकंड हाफ को तो एक्स्ट्राऑर्डिनरी करार दिया गया है- इसमें बड़े स्टेक्स, तेज ट्विस्ट्स और संतोषजनक पेऑफ्स हैं. 

वीर दास और अमोघ रणदीवे की राइटिंग को फिल्म की रीढ़ बताया गया है. पहली सीन से लेकर आखिरी फ्रेम तक स्क्रीनप्ले दर्शक को बांधे रखता है. फिल्म में वीर दास खुद लीड रोल में हैं, जहां वे एक क्लम्जी लेकिन उत्साही जासूस 'हैप्पी पटेल' का किरदार निभा रहे हैं. हैप्पी एक अनाड़ी MI7 एजेंट है, जो गोवा में मिशन पर जाता है और वहां अपनी इंडियन जड़ों का पता चलता है. वह एक हाई-प्रोफाइल साइंटिस्ट को क्राइम लॉर्ड 'मामा' (मोना सिंह) से बचाने की कोशिश करता है, लेकिन उसकी गलतियां पूरे मिशन को उलझा देती हैं.

फिल्म में दिखेगा इमरान का कमबैक और आमिर का कैमियो

कास्ट में मोना सिंह गैंगस्टर 'मामा' के रोल में हैं, जो काफी बोल्ड और रॉ लुक में नजर आएंगी. मिथिला पालकर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं, जबकि इमरान खान का कमबैक और आमिर खान का क्वर्की कैमियो फिल्म में अतिरिक्त मजा जोड़ता है. निर्देशन वीर दास और कवि शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया है.

ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्म की तारीफ हो रही थी, जिसमें ह्यूमर, कैओस और अनप्रेडिक्टेबल ट्विस्ट्स की भरमार है. कई लोगों ने इसे 'दिल्ली बेली' जैसी एनर्जी वाली फिल्म से कंपेयर किया है. कुल मिलाकर 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' एक फ्रेश और अनोखी स्पाई कॉमेडी लग रही है, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.