menu-icon
India Daily

'हैप्पी पटेल' ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, जानें कैसी लगी दर्शकों को वीर दास की फिल्म, पढ़ें X रिव्यू

फैंस 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' को 'कॉमेडी का डोज' बता रहे हैं और इसे अराजक और मजेदार जासूसी कारनामों से भरपूर बता रहे हैं. सोनाली बेंद्रे और नितांशी गोयल जैसी हस्तियों ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए इसे हंसी-मजाक से भरपूर, मनोरंजक और दिल को छू लेने वाला अनुभव बताया है.

antima
Edited By: Antima Pal
'हैप्पी पटेल' ने दी सिनेमाघरों में दस्तक, जानें कैसी लगी दर्शकों को वीर दास की फिल्म, पढ़ें X रिव्यू
Courtesy: x

मुंबई: वीर दास की फिल्म 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' ने बॉलीवुड में धमाल मचा दिया है. 16 जनवरी 2026 को रिलीज हुई ये स्पाई-कॉमेडी फिल्म नेटिजन्स और सेलेब्स से मिल रही तारीफों से गूंज रही है. कई लोग इसे 'डोज ऑफ कॉमेडी' बता रहे हैं, जबकि कुछ इसे 'दिल्ली बेली लेकिन जासूसों के साथ' कहकर मजा ले रहे हैं. फिल्म में वीर दास लीड रोल में हैं, जो एक क्लम्सी लेकिन उत्साही ब्रिटिश जासूस हैप्पी पटेल बनकर गोवा में मिशन पर निकलते हैं. कहानी में गलतफहमियां, कल्चरल क्लैश और ढेर सारा मेटा ह्यूमर है. 

इमरान खान लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटे

आमिर खान ने प्रोडक्शन के साथ-साथ एक क्वर्की कैमियो किया है, जबकि इमरान खान लंबे समय बाद स्क्रीन पर लौटे हैं. मोना सिंह, मिथिला पालकर, शरिब हाशमी और सृष्टि तावड़े जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आ रहे हैं. रिलीज के दिन से ही सोशल मीडिया पर रिव्यूज की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा- 'हैप्पी पटेल एक डोज ऑफ कॉमेडी है. आमिर खान का कैमियो और वीर दास का कमाल, प्योर कैओस!' दूसरे ने कहा- 'दिल्ली बेली लेकिन स्पाइज के साथ. पैरेंट्स के लिए नहीं!' कई लोगों ने फिल्म को 'फुल धमाल' और 'जॉय राइड' बताया.

एक यूजर ने इसे 4/5 स्टार्स दिए और लिखा- 'वीर दास फिल्म की जान हैं, इमरान खान सरप्राइज पैकेज, आमिर खान ऑथोरिटी लाते हैं.' सेलेब्स की तारीफ भी खूब मिल रही है. नीतांशी गोयल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'क्या जॉय राइड! एंटरटेनिंग, हार्टफुल्ट और बेहतरीन परफॉर्मेंस.' तृप्ति डिमरी ने कहा- 'स्टार्ट से एंड तक जॉय, 16 जनवरी को सिनेमाघरों में जरूर देखें!' फातिमा सना शेख ने इसे 'फुल धमाल' और 'एंटरटेनिंग वॉच' बताया. सोनाली बेंद्रे ने भी स्क्रीनिंग के बाद तारीफ की, इसे 'एब्सोल्यूट ब्लास्ट' कहा.

फिल्म वीर दास के डायरेक्टोरियल डेब्यू के रूप में भी खास है, जिसे उन्होंने कवि शास्त्री के साथ को-डायरेक्ट किया. पहले रिव्यूज में कहा गया कि दूसरा हाफ 'एक्स्ट्राऑर्डिनरी' है, जबकि पूरा फिल्म 'स्मार्ट, एंटरटेनिंग स्पाई कॉमेडी' है जो हंसी, थ्रिल और इमोशंस देती है.

नेटिजन्स का कहना है कि ये फिल्म उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो हल्की-फुल्की, क्रेजी कॉमेडी चाहते हैं. हालांकि कुछ ने चेतावनी दी कि इसमें बोल्ड ह्यूमर है, इसलिए फैमिली के साथ सोच-समझकर देखें. इमरान खान की वापसी और आमिर खान का सपोर्ट इसे और स्पेशल बना रहा है. कुल मिलाकर हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म करने की उम्मीद जगा रही है.