मुंबई: मृणाल ठाकुर और धनुष को लेकर इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में जबरदस्त चर्चा है. बिना पुष्टि वाली रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों 14 फरवरी को शादी करने की योजना बना रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह शादी बेहद प्राइवेट होगी जिसमें सिर्फ करीबी परिवार और दोस्त शामिल होंगे. इसी वजह से फैंस और इंडस्ट्री के लोग हैरान हैं और सच्चाई जानने के लिए उत्सुक बने हुए हैं.
अब तक न मृणाल ठाकुर और न ही धनुष की ओर से इन खबरों पर कोई बयान सामने आया है. दोनों ही अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने के लिए जाने जाते हैं. यही वजह है कि उनकी चुप्पी इन अटकलों को और मजबूत कर रही है. सोशल मीडिया पर फैंस हर छोटे इशारे को जोड़कर किसी बड़े ऐलान की उम्मीद कर रहे हैं.
यह पहली बार नहीं है जब मृणाल और धनुष को लेकर ऐसी बातें सामने आई हों. कुछ महीने पहले दोनों के रिलेशनशिप में होने की खबरें सामने आई थीं. अगस्त 2025 में मृणाल ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया था कि धनुष उनके लिए सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें इन अफवाहों के बारे में पता चला और पहली बार पढ़ने पर उन्हें यह बातें मजेदार लगी थीं.
मृणाल और धनुष की नजदीकियों की चर्चा तब तेज हुई जब दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह वीडियो सन ऑफ सरदार 2 की स्क्रीनिंग से जुड़ा बताया गया. इसमें दोनों एक दूसरे के काफी करीब नजर आए. वीडियो में दोनों हाथ पकड़े हुए और बातचीत करते दिखे. इसके बाद फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि दोनों के बीच दोस्ती से कहीं ज्यादा है.
मृणाल ने यह भी साफ किया था कि धनुष का सन ऑफ सरदार 2 के इवेंट में आना किसी खास वजह से नहीं था. उन्होंने बताया कि धनुष को इस इवेंट के लिए अजय देवगन ने इनवाइट किया था. इसके बावजूद सोशल मीडिया पर चर्चाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.