Hania Amir On Phalgam Attack: 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा', हानिया आमिर ने झूठे बयान से किया किनारा; भारत पर उठाए सवाल
पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर ने पहलगाम हमले के लिए भारत की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिना सबूत आरोप लगाने से केवल 'फूट और गहरी होती है'.

Hania Amir On Phalgam Attack: पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री हानिया आमिर ने हाल ही में एक फर्जी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है, जिसमें दावा किया गया था कि उन्होंने पाहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान सेना को जिम्मेदार ठहराया है. अब हानिया ने स्पष्ट किया है कि यह बयान पूरी तरह झूठा और बेबुनियाद है और यह उनकी सोच या राय को नहीं दर्शाता.
उन्होंने कहा, 'मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है, न ही मैं इससे सहमत हूं. यह पूरी तरह से गढ़ा हुआ है और मेरी पहचान तथा सोच का गलत चित्रण है.' हालांकि पाकिस्तान में उनका इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन उनकी सफाई वाला वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर तेजी से वायरल हो रहा है. हानिया ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा, 'बिना किसी पुख्ता सबूत के आरोप लगाना केवल खाई को और गहरा करता है.'
‘आतंकियों के कृत्य पूरे देश की पहचान नहीं’
हानिया आमिर, जो भारत में भी अपनी बॉलीवुड सॉन्ग रील्स के कारण खासा लोकप्रिय हैं, ने कहा कि कुछ चरमपंथियों के काम किसी पूरे देश या उसकी जनता की पहचान नहीं हो सकते. उन्होंने आगे कहा, 'ऐसे दर्दनाक समय में हमें न्याय, करुणा और शांति की ओर ध्यान देना चाहिए, न कि राजनीतिक एजेंडे पर.'
hania amir on pahalgam attack social media
‘राजनीतिक रंग न दें, यह संवेदनशील समय है’
हानिया आमिर ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि इस घटना को राजनीतिक रूप नहीं देना चाहिए. 'यह बहुत ही संवेदनशील और भावनात्मक समय है. मेरा दिल उन मासूमों के साथ है जिन्होंने अपनी जान गंवाई. ऐसे दर्द को राजनीति से नहीं, संवेदना से समझा जाना चाहिए,' उन्होंने कहा.
हमले के बाद भारत की सख्ती
गौरतलब है कि लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों द्वारा किए गए इस हमले में 25 पर्यटक और एक स्थानीय कश्मीरी की मौत हो गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए – वीजा रद्द करना, कूटनीतिक संबंध घटाना और सिंधु जल संधि को निलंबित करना शामिल है. भारत ने पाकिस्तानी सितारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी ब्लॉक किए हैं, जिनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर जैसे नाम शामिल हैं.
Also Read
- नहीं रहे मशहूर मलयालम एक्टर विष्णु प्रसाद, लिवर से जुड़ी बीमारी के कारण हुआ निधन
- बिग बॉस फेम एजाज खान ने शो हाउस अरेस्ट में दिखाई गंदगी, लड़कियों से उतरवाए कपड़े, वीडियो देख भड़के लोग
- Raid 2 Box Office Collection Day 1: 'रेड 2' ने ओपनिंग डे पर उड़ाया गर्दा, अजय देवगन की फिल्म ने पहले दिन छापे इतने नोट