गोविंदा का 'अवतार: फायर एंड ऐश' में कैमियो? वायरल वीडियो देख फैंस पूछ रहे- 'फुल मूवी कहां मिलेगी', जानिए सच

ब्लॉकबस्टर सीरीज 'अवतार' की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी यह फिल्म पांडोरा की दुनिया में नए एडवेंचर लेकर आई है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 347 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है.

x
Antima Pal

मुंबई: हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर सीरीज 'अवतार' की तीसरी फिल्म 'अवतार: फायर एंड ऐश' 19 दिसंबर 2025 को दुनिया भर में रिलीज हो चुकी है. जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी यह फिल्म पांडोरा की दुनिया में नए एडवेंचर लेकर आई है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 347 मिलियन डॉलर से ज्यादा की कमाई कर ली है. लेकिन रिलीज के ठीक बाद सोशल मीडिया पर एक ऐसी अफवाह फैल गई, जिसने सभी को हैरान कर दिया.

गोविंदा का 'अवतार: फायर एंड ऐश' में कैमियो?

बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा का फिल्म में कैमियो होने की खबरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. इंटरनेट पर कई क्लिप्स घूम रही हैं, जिनमें गोविंदा नीले रंग के ना'वी अवतार में नजर आ रहे हैं. एक वीडियो में वह अपनी फेमस स्टाइल में डायलॉग मारते दिख रहे हैं, जैसे 'बत्ती बुझा इंटुकले पिंटुकले' या 'हटा सावन की घटा'. दूसरे क्लिप में वह रंग-बिरंगी जैकेट पहने जेक सुली के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आ रहे हैं.

ये वायरल क्लिप्स सिर्फ मीम्स और मजाक के लिए बनाए गए हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहे हैं. इस ट्रेंड की वजह गोविंदा का एक पुराना दावा है. कई इंटरव्यू में गोविंदा ने कहा था कि पहली 'अवतार' फिल्म (2009) के लिए जेम्स कैमरून ने उन्हें लीड रोल ऑफर किया था. उन्होंने बताया कि 18-21 करोड़ रुपये की फीस थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि बॉडी को ब्लू पेंट करना पड़ता और 410 दिनों की शूटिंग थी. गोविंदा ने तो यह भी क्लेम किया कि फिल्म का टाइटल 'अवतार' उन्होंने ही सजेस्ट किया था. हालांकि उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने कहा कि उन्हें इस ऑफर की कोई जानकारी नहीं है.