मुंबई: बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों मां बनने की खुशी में डूबी हुई हैं. जुलाई 2025 में कियारा और उनके पति सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी सरायाह का स्वागत किया. मां बनने के बाद कियारा ने पहली बार एक पत्रिका को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने मदरहुड, करियर और काम-जिंदगी के बैलेंस पर खुलकर बात की.
इसी इंटरव्यू में उन्होंने दीपिका पादुकोण की 8 घंटे काम की शिफ्ट वाली मांग पर भी अपनी राय दी. दीपिका पादुकोण ने मां बनने के बाद कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स जैसे 'स्पिरिट' और 'कल्कि 2898 एडी' सीक्वल छोड़ दिए थे. रिपोर्ट्स के अनुसार दीपिका ने 8 घंटे की शिफ्ट और परिवार के लिए समय की मांग की थी, जिसे लेकर इंडस्ट्री में काफी बहस हुई. कई लोग इसे सपोर्ट कर रहे हैं तो कुछ इसे प्रैक्टिकल नहीं मानते. अब नई मां बनीं कियारा ने इस मुद्दे पर कहा कि किसी भी इंडस्ट्री में ज्यादा तनाव या बर्नआउट किसी की मदद नहीं करता.
कियारा ने कहा- 'बर्नआउट किसी इंडस्ट्री में किसी की मदद नहीं करता.' उन्होंने आगे बताया कि उनका काम करने का तरीका तीन मुख्य बातों पर आधारित है- गरिमा, संतुलन और सम्मान. ये तीन शब्द वह घर पर अपने स्टाफ के लिए और सेट पर क्रू के लिए भी लागू करती हैं. कियारा का मानना है कि काम और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है, खासकर मेंटल हेल्थ के लिए. मदरहुड के बारे में बात करते हुए कियारा ने बताया कि सरायाह के आने से उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. वह अब ज्यादा महत्वाकांक्षी हो गई हैं.
एक्ट्रेस ने कहा कि 'मदरहुड आपको बढ़ाता है. आपकी महत्वाकांक्षा ज्यादा फोकस्ड हो जाती है. प्रेग्नेंसी के दौरान भी उन्होंने 7 महीने तक शूटिंग की. इमोशनल सीन से पहले वह वैनिटी वैन में जाकर बेबी बंप पर हाथ रखकर कहती थीं, "मामा सिर्फ एक्टिंग कर रही है, ठीक है?" अब सरायाह की हंसी सुनकर उनकी सारी थकान दूर हो जाती है.