
कपिल से लेकर इरफान तक, किस फिल्म में 8 क्रिकेटर ने किया था काम
Praveen Kumar Mishra
2025/08/01 11:19:28 IST

मुझसे शादी करोगी फिल्म
सलमान खान और प्रियंका चोपड़ा की साल 2004 में 'मुझसे शादी करोगी' फिल्म आई थी.
Credit: Social Media
21 साल पूरे
इस फिल्म के आज 21 साल पूरे हो गए हैं और इसमें भारत के कई स्टार क्रिकेटर नजर आए थे.
Credit: Social Media
8 क्रिकेटर्स ने किया काम
बता दें कि इस फिल्म में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सहित कुल 8 क्रिकेटर्स ने काम किया था.
Credit: Social Media
15 करोड़ का बजट
मुझसे शादी करोगी फिल्म का बजट कुल 15 करोड़ था और इसने 56 करोड़ की कमाई थी.
Credit: Social Media
अक्षय कुमार भी दिखे
इस फिल्म में सलमान खान और प्रियंका के अलावा अक्षय कुमार भी दिखाई दिए थे.
Credit: Social Media
क्लाइमेक्स में 8 खिलाड़ी
'मुझसे शादी करोगी' के क्लाइमेक्स में कपिल देव सहित कुल 8 खिलाड़ी नजर आए थे.
Credit: Social Media
इरफान पठान भी शामिल
इसमें इरफान पठान, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद कैफ, पार्थिव पटेल, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ और आशीष नेहरा दिखाई देते हैं.
Credit: Social Media