Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: 'गुम है किसी के प्यार में' बंद होने की पुष्टि, भाविका शर्मा-परम सिंह ने की आखिरी एपिसोड की शूटिंग
'गुम है किसी के प्यार में' 2020 में शुरू हुआ था और अपनी शुरुआत में टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा. नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह जैसे सितारों ने इसकी शुरुआत में दर्शकों का दिल जीता. लेकिन हाल के सालों में शो में कई बदलाव हुए, जिसमें कई जनरेशनल लीप और नए कलाकार शामिल किए गए. 2024 में आए तीसरे लीप में परम सिंह, वैभवी हांकरे और सनम जोहर नए चेहरों के रूप में आए, लेकिन दर्शकों से वह कनेक्शन नहीं बन पाया.
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: पॉपुलर टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' अब अपने अंत की ओर है. भाविका शर्मा और परम सिंह अभिनीत इस शो के बंद होने की खबरें कुछ समय से चल रही थीं, लेकिन अब इसकी पुष्टि हो चुकी है. दोनों कलाकारों ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शो के आखिरी दिन की शूटिंग की जानकारी शेयर की है. रिपोर्ट्स के अनुसार शो का आखिरी एपिसोड 29 जून 2025 को शूट किया गया और यह जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में ऑफ-एयर हो जाएगा.
'गुम है किसी के प्यार में' बंद होने की पुष्टि
'गुम है किसी के प्यार में' 2020 में शुरू हुआ था और अपनी शुरुआत में टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा. नील भट्ट, ऐश्वर्या शर्मा और आयशा सिंह जैसे सितारों ने इसकी शुरुआत में दर्शकों का दिल जीता. लेकिन हाल के सालों में शो में कई बदलाव हुए, जिसमें कई जनरेशनल लीप और नए कलाकार शामिल किए गए. 2024 में आए तीसरे लीप में परम सिंह, वैभवी हांकरे और सनम जोहर नए चेहरों के रूप में आए, लेकिन दर्शकों से वह कनेक्शन नहीं बन पाया. भाविका शर्मा की सवी के किरदार में वापसी भी टीआरपी को बढ़ाने में नाकाम रही, जिसके चलते चैनल ने शो को बंद करने का फैसला लिया.
GHKPM Show social media
रिपोर्ट्स के मुताबिक शो का अंत भावनात्मक होगा. सवी (भाविका शर्मा) और नील (परम सिंह) की कहानी दोस्ती के साथ खत्म होगी, न कि रोमांटिक जोड़ी के रूप में. दर्शकों को इस अंत ने निराश किया है, क्योंकि कई फैंस सवी और नील की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे थे. भाविका ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा, 'सवी को बहुत मिस करूंगी.' वहीं परम ने भी एक वीडियो शेयर किया और लिखा, 'आखिरी दिन, जल्द वापसी होगी.' दोनों के पोस्ट ने फैंस को भावुक कर दिया.
फैंस शो के बंद होने से दुखी
सोशल मीडिया पर फैंस शो के बंद होने से दुखी हैं. कई ने लिखा कि कहानी में बार-बार बदलाव ने शो की लोकप्रियता को प्रभावित किया. 'गुम है किसी के प्यार में' ने अपने पांच साल के सफर में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया, लेकिन अब यह एक यादगार अध्याय के रूप में खत्म हो रहा है.
और पढ़ें
- जवान दिखने के चक्कर में शेफाली से पहले इस हसीना की हुई थी दर्दनाक मौत!
- Silaa First Look: 'सनम तेरी कसम' के बाद 'सिला' से हर्षवर्धन राणे का धांसू कमबैक, रोमांटिक फिल्म का फर्स्ट लुक आउट
- Kareena Kapoor 25 Years In Bollywood: करीना कपूर ने बॉलीवुड में पूरे किए 25 साल, इमोशनल हुई 'बेबो' ने शेयर किया खास पोस्ट