जवान दिखने के चक्कर में शेफाली से पहले इस हसीना की हुई थी दर्दनाक मौत!


Antima Pal
2025/06/30 17:41:02 IST

42 साल की उम्र में गई शेफाली की जान

    27 जून 2025 को 42 साल की उम्र में शेफाली का निधन कार्डियक अरेस्ट से हुआ.

Credit: social media

श्रीदेवी की भी हुई थी अचानक मौत

    लेकिन शेफाली से पहले भी बॉलीवुड में एक ऐसी अभिनेत्री की दुखद मौत हो चुकी है.

Credit: social media

2018 में दुबई में गई थी जान

    हम बात कर रहे हैं श्रीदेवी की, जिनका 2018 में दुबई में निधन हो गया था.

Credit: social media

एंटी-एजिंग और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स बने मौत की वजह!

    एक्ट्रेस की मौत की वजह भी एंटी-एजिंग और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स से जोड़ी गई थी.

Credit: social media

बोटॉक्स जैसी प्रक्रियाओं का सहारा ले रही थीं एक्ट्रेस

    कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि वह एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट्स और बोटॉक्स जैसी प्रक्रियाओं का सहारा ले रही थीं.

Credit: social media

सबसे खूबसूरत दिखने वाली एक्ट्रेस का मिला था खिताब

    श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत दिखने वाली अभिनेत्री का खिताब मिला हुआ था.

Credit: social media

मौत की आधिकारिक वजह डूबना बताया गया

    हालांकि उनकी मौत की आधिकारिक वजह डूबना बताया गया था.

Credit: social media

54 साल की उम्र में दुनिया को कहा था अलविदा

    श्रीदेवी उस समय 54 साल की थीं और अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती थीं.

Credit: social media
More Stories