menu-icon
India Daily

'बेटी को एडल्ट टॉय गिफ्ट करने पर हुई ट्रोलिंग से अवसाद में चली गई थी, रातों की नींद उड़ गई थी', गौतमी कपूर का खुलासा

गौतमी कपूर ने बेटी को एडल्ट टॉय गिफ्ट करने वाली टिप्पणी पर हुए सोशल मीडिया विवाद को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि ट्रोलिंग से वह अवसाद में चली गईं और लंबे समय तक सोशल मीडिया से दूर रहीं.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
Gautami Kapoor india daily
Courtesy: social media

मुंबई: टीवी अभिनेत्री और राम कपूर की पत्नी गौतमी कपूर हाल ही में एक पुराने बयान को लेकर जबरदस्त विवाद में घिर गईं. एक पॉडकास्ट में कही गई उनकी बात, जिसमें उन्होंने बेटी के लिए एडल्ट टॉय गिफ्ट करने का जिक्र किया था, महीनों बाद वायरल हो गई. 

इसके बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. अब गौतमी ने खुलकर बताया है कि इस ट्रोलिंग ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर गहरा असर डाला.

कैसे शुरू हुआ था विवाद

गौतमी कपूर ने एक पॉडकास्ट के दौरान निजी बातचीत में यह बात कही थी. यह इंटरव्यू करीब साढ़े चार महीने पुराना था, लेकिन अचानक इसका एक हिस्सा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. देखते ही देखते यह बयान बहस का मुद्दा बन गया. कई लोगों ने उनकी परवरिश और सोच पर सवाल उठाने शुरू कर दिए, जबकि कुछ ने इसे निजी मामला बताया.

गौतमी कपूर की सफाई

न्यूज18 शोशा को दिए इंटरव्यू में गौतमी ने कहा कि उन्होंने कभी यह नहीं कहा कि हर मां को ऐसा करना चाहिए. यह उनकी और उनकी बेटी के बीच के रिश्ते से जुड़ी बात थी. उन्होंने साफ किया कि वह किसी पर अपनी सोच थोप नहीं रहीं. अगर किसी को उनकी बात पसंद नहीं आई, तो वह उसकी राय का सम्मान करती हैं.

बच्चों को विवाद में घसीटने पर नाराजगी

गौतमी ने कहा कि उन्हें सबसे ज्यादा दुख इस बात का हुआ कि लोगों ने उनके बच्चों को इस विवाद में घसीटा. उन्होंने सवाल किया कि जब यह एक मां-बेटी के रिश्ते की बात है, तो दूसरों को इसमें हस्तक्षेप करने की जरूरत क्यों महसूस हुई. उन्होंने बताया कि राम कपूर और वह अपने बच्चों के साथ खुला और भरोसेमंद रिश्ता रखते हैं.

मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा असर

अभिनेत्री ने स्वीकार किया कि ट्रोलिंग ने उन्हें अंदर तक तोड़ दिया. उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर आने वाले कमेंट्स पढ़कर वह अवसाद जैसी स्थिति में चली गईं. कई रातों तक उन्हें नींद नहीं आई. उन्हें हैरानी हुई कि लोग किसी महिला और इंसान के लिए इतनी कठोर बातें कैसे लिख सकते हैं. इसी कारण वह लगभग एक महीने तक सोशल मीडिया से गायब रहीं.

वर्क फ्रंट और आगे की राह

काम की बात करें तो गौतमी कपूर हाल ही में फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ अजय देवगन, आर माधवन और रकुल प्रीत सिंह थे. विवाद के बावजूद वह अपने विचारों पर कायम हैं. उनका कहना है कि हर इंसान को अपनी राय रखने का अधिकार है और असहमति का मतलब नफरत नहीं होना चाहिए.