Ganesh Chaturthi 2025: अक्षय कुमार से लेकर कंगना रनौत तक, गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की भक्ति में डूबे बॉलीवुड स्टार्स
आज यानी 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. अगले 10 दिनों तक देशभर में गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहेगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं.
Ganesh Chaturthi 2025: आज यानी 27 अगस्त 2025 को पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. अगले 10 दिनों तक देशभर में गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहेगा. इस खास मौके पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दीं. अक्षय कुमार, कंगना रनौत, शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों ने बप्पा के स्वागत में अपने दिल से संदेश शेयर किए.
गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा की भक्ति में यूं डूबे बॉलीवुड स्टार्स
अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आप और आपके परिवार को गणेश चतुर्थी की ढेर सारी शुभकामनाएं. गणपति बप्पा मोरया!' उनके इस संदेश को फैंस ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट वायरल हो गई.
मनोज बाजपेयी ने ट्वीट किया, 'आप सभी को गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभ कामनाएं दें बप्पा हम सबके जीवन में ज्ञान, सुख-समृद्धि और शांति लाएं. गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया!' बाकी के कई सितारे जैसे अनुपम खेर, माधुरी दीक्षित और सारा अली खान ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर गणपति बप्पा की तस्वीरें और शुभकामना संदेश शेयर किए.