Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बीच 1999 के कारगिल युद्ध का एक रोचक किस्सा फिर से सुर्खियों में है. इस युद्ध के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम एक अनोखे अंदाज में चर्चा में आया था, जब भारतीय वायुसेना ने एक मिसाइल पर 'From Raveena Tandon to Nawaz Sharif' लिखकर पाकिस्तान की ओर दागा था. यह मिसाइल तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के लिए एक तंज के रूप में भेजी गई थी, जिन्होंने रवीना को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया था.
1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर था. इस दौरान कुछ घटनाएं ऐसी हुईं, जिन्होंने इस युद्ध को न केवल सैन्य, बल्कि सांस्कृतिक और भावनात्मक स्तर पर भी यादगार बना दिया.
युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों ने शहीद भारतीय सैनिकों के पार्थिव शरीर लौटाने के लिए भारतीय सेना के साथ मजाक किया. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि वे शव तभी लौटाएंगे, अगर भारत उन्हें रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित सौंप दे. यह शर्त न केवल अपमानजनक थी, बल्कि दोनों एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी को भी दर्शाती थी. इस घटना का जिक्र बाद में फिल्म ‘शेरशाह’ में भी दिखाया गया, जो कारगिल नायक कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है.
तत्कालीन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने एक भारत दौरे के दौरान सार्वजनिक रूप से कहा था कि रवीना टंडन उनकी पसंदीदा बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. उनकी यह बात मीडिया में खूब चर्चित हुई थी.
भारतीय वायुसेना ने नवाज शरीफ के इस बयान और पाकिस्तानी सैनिकों की शर्त का मजेदार जवाब दिया. उन्होंने एक मिसाइल पर 'From Raveena Tandon to Nawaz Sharif' लिखा, साथ ही एक दिल और उसमें से गुजरता तीर बनाया. यह मिसाइल कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तानी ठिकानों पर दागी गई. इस मिसाइल की तस्वीरें बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हुईं और आज भी हर कारगिल विजय दिवस पर शेयर की जाती हैं.
रवीना टंडन को इस घटना की जानकारी काफी बाद में मिली. 2022 में हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक ट्विटर स्पेस सेशन में उन्होंने इस बारे में खुलकर बात की. रवीना ने कहा, 'मुझे इस बारे में बहुत बाद में पता चला. मैं युद्ध या हिंसा की समर्थक नहीं हूं. मेरा मानना है कि अगर कोई बात प्यार और संवाद से सुलझ सकती है, तो वही रास्ता अपनाना चाहिए. खून का रंग लाल इधर भी है और उधर भी. किसी भी मां को अपने बेटे-बेटी का नुकसान गर्व की बात नहीं लगता.'
उन्होंने यह भी जोड़ा, 'अगर मुझे अपने देश की रक्षा के लिए बॉर्डर पर खड़ा होना पड़े, तो मुझे बंदूक दे दीजिए, मैं वहां खड़ी हो जाऊंगी.' रवीना का यह बयान उनकी देशभक्ति और शांति की पक्षधर सोच को दर्शाता है.