रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के फैन हुए फिल्ममेकर सुभाष घई! बांधे आदित्य धर के तारीफों के पुल, जानें पोस्ट में क्या लिखा?
5 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इसकी कमाई ने फिल्म समीक्षकों और दर्शकों को हफ्तों तक चर्चा में बनाए रखा है. खबरों के मुताबिक सिनेमाघरों में लगभग छह हफ्तों के बाद 'धुरंधर' ने 805 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
मुंबई: वेटरन फिल्ममेकर सुभाष घई ने रणवीर सिंह स्टारर स्पाई थ्रिलर 'धुरंधर' के डायरेक्टर आदित्य धर की जमकर तारीफ की है. 12 जनवरी 2026 को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घई ने कहा कि उन्होंने फिल्म कल देखी और आदित्य की स्टोरीटेलिंग में डिटेल्स की इतनी तारीफ करते नहीं थक रहे.
रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के फैन हुए फिल्ममेकर सुभाष घई!
उन्होंने आदित्य को बधाई देते हुए लिखा- 'आपको इससे ज्यादा बधाई मिलनी चाहिए कि आपने हिंदी इंडियन सिनेमा में कमर्शियल प्लेटफॉर्म पर इतनी आर्टिस्टिक क्राफ्ट बनाई.' सुभाष घई ने एक पुरानी फोटो शेयर की और पोस्ट में लिखा- 'कल फिल्म देखी और आपकी स्टोरीटेलिंग में डिटेल्स की तारीफ करते नहीं थक रहा- चैप्टर्स, कॉन्फ्लिक्ट्स, चैलेंजेस, कैरेक्टर्स, कास्टिंग, कॉस्ट्यूम्स, सिनेमैटोग्राफी, बिलीवेबल एक्शन और सेट्स. स्क्रीन पर छोटे-छोटे कैरेक्टर्स की भी शानदार परफॉर्मेंस, पाकिस्तानी गैंग्स की दुनिया को इतनी बखूबी दिखाया.'
उन्होंने आगे कहा कि फिल्म को मिली कमर्शियल सफलता बिल्कुल हकदार है और वे आदित्य धर व पूरी टीम पर गर्व महसूस कर रहे हैं. अंत में उन्होंने अपनी बधाई और आशीर्वाद भी दिया. 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी और रिलीज के करीब छह हफ्ते बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अब तक भारत में लगभग 850 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड ग्रॉस 1200-1280 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है. यह हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है और कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है.
बांधे आदित्य धर के तारीफों के पुल
आदित्य धर ने इसे लिखा को-प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. फिल्म Jio Studios और B62 Studios के बैनर तले बनी है. यह एक हाई-वोल्टेज स्पाई एक्शन थ्रिलर है, जो रियल इवेंट्स से इंस्पायर्ड है और पाकिस्तान के कराची अंडरवर्ल्ड, ISI-टेरर नेटवर्क को टारगेट करती है. रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं, जहां वे एक अंडरकवर ऑपरेटिव बनकर दुश्मन के अंदर घुसते हैं. कास्ट में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर. माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, राकेश बेदी जैसे बड़े नाम हैं.
19 मार्च 2026 को आएगा 'धुरंधर' का पार्ट 2
फिल्म की लंबाई 3 घंटे से ज्यादा है, लेकिन इसके एक्शन सीक्वेंस, वर्ल्ड बिल्डिंग, बैकग्राउंड स्कोर और परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बांधे रखा. क्रिटिक्स ने मिक्स्ड-टू-पॉजिटिव रिव्यू दिए, जहां कई ने डिटेल्ड स्टोरीटेलिंग और टेक्निकल ब्रिलियंस की तारीफ की. फिल्म का पोस्ट-क्रेडिट सीन पार्ट 2 की झलक देता है, जिसका टाइटल 'धुरंधर पार्ट 2: द रिवेंज' है और यह 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी.
30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर आएगी फिल्म
OTT पर यह 30 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. सुभाष घई जैसे दिग्गज का ये प्यार 'धुरंधर' की सफलता को और मजबूत करता है. आदित्य धर पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' से नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं और अब 'धुरंधर' के साथ उन्होंने कमर्शियल और आर्टिस्टिक बैलेंस साबित किया है. फैंस अब पार्ट 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.