menu-icon
India Daily

प्रशांत तमांग की बेटी के वीडियो से भावुक हुए लोग, सिंगर के अंतिम संस्कार के समय फूट-फूट कर रोईं पत्नी; Video

'इंडियन आइडल सीजन 3' के मशहूर विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग 11 जनवरी 2026 को मात्र 43 साल की उम्र में दिल्ली में कार्डियक अरेस्ट से अचानक चल बसे. उनके असामयिक जाने से फैंस, दोस्त और परिवार गमगीन हैं. आज 12 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार होने वाला है.

antima
Edited By: Antima Pal
प्रशांत तमांग की बेटी के वीडियो से भावुक हुए लोग, सिंगर के अंतिम संस्कार के समय फूट-फूट कर रोईं पत्नी; Video
Courtesy: x

मुंबई: प्रशांत तमांग के निधन ने पूरे संगीत और मनोरंजन जगत को गहरा सदमा पहुंचाया है. 'इंडियन आइडल सीजन 3' के मशहूर विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग 11 जनवरी 2026 को मात्र 43 साल की उम्र में दिल्ली में कार्डियक अरेस्ट से अचानक चल बसे. उनके असामयिक जाने से फैंस, दोस्त और परिवार गमगीन हैं. आज 12 जनवरी को उनका अंतिम संस्कार होने वाला है और उनके पार्थिव शरीर को बागडोगरा एयरपोर्ट से दार्जिलिंग ले जाया गया है, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा.

प्रशांत तमांग की बेटी के वीडियो से भावुक हुए लोग

इस बीच सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों की आंखें नम कर दी हैं. वीडियो में प्रशांत की पत्नी गीता थापा अपने पति के पार्थिव शरीर के सामने फूट-फूट कर रोती नजर आ रही हैं. वे पूरी तरह बेसुध और टूट चुकी लग रही हैं. पास ही उनकी चार साल की मासूम बेटी आरियाह खड़ी है. छोटी सी आरियाह बार-बार अपने पिता के शरीर को देखती है, फिर अपनी रोती हुई मां की तरफ मुड़ती है. कभी वह खुद रोने लगती है, तो कभी चुप होकर सब कुछ समझने की कोशिश करती नजर आती है. उसकी मासूम आंखों में कन्फ्यूजन और दर्द साफ दिख रहा है – वह समझ ही नहीं पा रही कि उसके पापा को क्या हो गया.

'बेटी का ये दर्द सहा नहीं जा रहा'

यह वीडियो देखकर हर कोई भावुक हो गया. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं कि 'दिल टूट गया', 'बेटी का ये दर्द सहा नहीं जा रहा', 'परिवार को भगवान ताकत दे.' कई लोगों ने कहा कि मासूम बच्ची का ये हाल देखकर आंसू रुक नहीं रहे. प्रशांत अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ प्यारे पल शेयर करते थे. एक पुराना वीडियो भी वायरल है जिसमें वे दोनों मिलकर 'अकेले हम अकेले तुम' गाना गा रहे हैं और आरियाह 'आई लव यू डैडी' कहती है.

अब ये वीडियो और भी ज्यादा दिल छू रहे हैं. प्रशांत तमांग का जन्म दार्जिलिंग में हुआ था. पिता के निधन के बाद उन्होंने कोलकाता पुलिस में कांस्टेबल की नौकरी संभाली, लेकिन संगीत का शौक उन्हें 'इंडियन आइडल' तक ले गया, जहां उन्होंने 2007 में जीत हासिल की. इसके बाद नेपाली फिल्मों में सिंगर और एक्टर के तौर पर काम किया. हाल ही में 'पाताल लोक 2' में उनकी भूमिका काफी सराही गई और सलमान खान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' में भी वे नजर आएंगे. 

प्रशांत ने अपने पीछे पत्नी गीता और बेटी आरियाह को छोड़ा है. उनका ये अचानक जाना परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है. फैंस और सेलेब्स उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.