Usha Uthup Husband Jani Chacko Uthup Passes Away: हिंदी सिनेमा की जानी-मानी फेमस सिंगर ऊषा उत्थुप के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. गायिका के पति जानी चाको उत्थुप(Jani Chacko Uthup) का निधन हो गया है. ये खबर उनके परिवार की तरफ से दी गई है कि जानी चाको उत्थुप अब इस दुनिया में नहीं रहे हैं. सिंगर के पति ने 78 साल की उम्र में हार्ट अटैक के कारण आखिरी सांस ली.
खबरों की मानें तो वह अपने घर में टीवी देख रहे थे उसी वक्त उन्हें बेचैनी हुई और जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर्स ने उन्हें मरा हुआ बता दिया. आपको बता दें कि भारतीय पॉप आइकन ऊषा उत्थुप के पति की सोमवार को कोलकाता में मृत्यु हुई है.
ऊषा उत्थुप ने जानी चाको उत्थुप से दूसरी शादी की है. इनकी पहली मुलाकात 70 के दशक में एक इवेंट में हुई थी. जानी चाको और ऊषा के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है. इससे पहले ऊषा उत्थुप ने रामू अय्यर से शादी की थी. हालांकि, शादी के कई सालों बाद भी दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं था और दोनों अलग हो गए और इसके बाद ऊषा ने जानी चाको से शादी कर ली.
जानी की मौत की जानकारी देते हुए परिवार ने बताया कि इनका अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा. आपको बता दें कि इसी साल की शुरुआत में, उषा उत्थुप को तीसरे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.
ऊषा उत्थुप के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन्होंने एक से बढ़कर एक गाने गाए हैं. इन्होंने डार्लिंग, हरि ओम हरि, वंदे मातरम, वन टू चा चा चा, तू मुझे जान से भी प्यारा जैसे शानदार गाने गाए हैं.