menu-icon
India Daily

सनी देओल की बहन को तलाक देकर इस हसीना के साथ नजर आए भरत तख्तानी, इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो शेयर कर रिलेशनशिप किया कन्फर्म

धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की निजी जिंदगी पिछले साल तब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने 12 साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया.

garima
Edited By: Garima Singh
सनी देओल की बहन को तलाक देकर इस हसीना के साथ नजर आए भरत तख्तानी, इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो शेयर कर रिलेशनशिप किया कन्फर्म
Courtesy: X

Bharat Takhtani Meghna Lakhani Relationship: धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल की निजी जिंदगी पिछले साल तब चर्चा में आई थी, जब उन्होंने 12 साल पुरानी शादी को खत्म करते हुए अपने पति भरत तख्तानी से तलाक ले लिया. अब ईशा अपनी दोनों बेटियों के साथ जिंदगी संवार रही हैं, वहीं भरत तख्तानी की जिंदगी में एक नया रंग घुल गया. उनकी नई प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. भरत ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं. हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि आखिर भरत की यह नई लेडी लव कौन हैं.

भरत तख्तानी ने बिजनेसवुमन मेघना लखानी के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर मेघना के साथ रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "अपनी फैमिली में उनका स्वागत करते हैं." एक अन्य पोस्ट में उन्होंने बताया कि इस नए रिश्ते की शुरुआत मैड्रिड, स्पेन से हुई. इन तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैलते हुए लोगों का ध्यान खींचा. मेघना का स्टाइल और आत्मविश्वास देखकर फैंस उनकी तुलना ईशा देओल से करने लगे, और कईयों का मानना है कि वह किसी भी मामले में कम नहीं हैं.

 

मेघना का स्टाइलिश अंदाज

भरत ने मेघना के साथ अपनी पहली तस्वीर ऑल-ब्लैक लुक में शेयर की, जिसमें वह उन्हें अपनी बाहों में लिए रोमांटिक अंदाज में नजर आए. मेघना ने वाइट मिनी ड्रेस के साथ स्कार्फ और ब्लैक जैकेट पहनकर अपने लुक को परफेक्ट बनाया. उनकी दूसरी तस्वीर में वह वाइट और ग्रे शर्ट-स्टाइल ड्रेस में दिखीं, जबकि भरत ने ग्रीन प्रिंटेड शर्ट और वाइट पैंट्स में स्टाइलिश अंदाज दिखाया. इन तस्वीरों ने मेघना के फैशन सेंस को सुर्खियों में ला दिया. उनका हर लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, और लोग उनके स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे.

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें

भरत और मेघना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं. प्रशंसकों के बीच मेघना के स्टाइलिश लुक्स और उनके आत्मविश्वास की खूब चर्चा हो रही है. इन तस्वीरों ने न केवल भरत की नई जिंदगी की शुरुआत को दर्शाया, बल्कि मेघना को भी सुर्खियों में ला दिया. लोग अब इस जोड़ी के भविष्य को लेकर उत्साहित हैं और उनकी हर पोस्ट पर नजर रखे हुए हैं.

नया अध्याय, नई उम्मीदें

भरत तख्तानी और मेघना लखानी की यह प्रेम कहानी एक नई शुरुआत का प्रतीक है. जहां ईशा देओल अपनी जिंदगी में नया रास्ता तलाश रही हैं, वहीं भरत ने मेघना के साथ अपने जीवन का नया अध्याय शुरू किया है. सोशल मीडिया पर उनकी रोमांटिक तस्वीरें और खूबसूरत कैप्शन्स ने फैंस का दिल जीत लिया है. यह जोड़ी अब चर्चा का केंद्र बनी हुई है, और लोग उनकी अगली पोस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.