13 साल बाद भारत लौटे एनरिक इग्लेसियस, झूमीं मलाइका अरोड़ा-विद्या बालन, पहुंचे तमाम सेलेब्स
ग्रैमी विजेता सिंगर एनरिक इग्लेसियस ने 13 साल बाद भारत में शानदार वापसी की है. मुंबई के एमएमआरडीए ग्राउंड में आयोजित उनके लाइव कॉन्सर्ट में बॉलीवुड सितारे रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी, मलाइका अरोड़ा समेत कई सेलेब्स पहुंचे थे.
मुंबई: अंतरराष्ट्रीय संगीत जगत के सुपरस्टार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता एनरिक इग्लेसियस ने 13 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत में अपनी शानदार वापसी की है. मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एमएमआरडीए मैदान में आयोजित उनके कॉन्सर्ट ने शहर की रात को जीवंत बना दिया.
कॉन्सर्ट के दौरान एनरिक ने अपने फेमस गानों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. मंच पर उनका एनर्जी भरा प्रदर्शन देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध रह गया.
बॉलीवुड सितारों ने बढ़ाई शो की शान
इस संगीत कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे भी पहुंचे. एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके पति जैकी भगनानी साथ में नजर आए और दोनों एनरिक के गानों पर जमकर झूमे. इसके अलावा मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन, सोनल चौहान, रुबीना दिलाइक और लॉरेन गॉटलिब जैसी हस्तियां भी कार्यक्रम का हिस्सा बनीं.
मुंबई में आयोजित इस कॉन्सर्ट में करीब 25 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे. भीड़ ने एनरिक का स्वागत जोरदार तालियों और चीयर्स के साथ किया. हर गाने के बाद लोगों ने उन्हें खड़े होकर सराहा. कार्यक्रम के दौरान माहौल बिल्कुल एक ग्लोबल म्यूजिक फेस्टिवल की तरह था. एनरिक ने अपने फैंस से बातचीत भी की और कहा कि भारत में परफॉर्म करना हमेशा एक अलग अनुभव होता है.
सोशल मीडिया पर छाया एनरिक का जलवा
कॉन्सर्ट के बाद सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो गईं. फैंस ने एनरिक की एनर्जी और उनकी आवाज़ की तारीफ करते हुए लिखा कि यह रात हमेशा याद रहेगी. वहीं सेलेब्स द्वारा शेयर की गईं झलकियों ने कार्यक्रम की लोकप्रियता और बढ़ा दी.
और पढ़ें
- छोटे परदे के 'साईं बाबा' मुंबई के अस्पताल में भर्ती, परिवार ने इलाज के मांगी 15 लाख की मदद
- 'एनिमल' में रणबीर कपूर के बाद अब प्रभास देंगे न्यूड सीन? संदीप रेड्डी वांगा की 'स्पिरिट' ने मचाई सनसनी
- 'वो इक्कीस का था, इक्कीस का ही रहेगा', जोश में भरे नजर आए अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा, 'इक्कीस' का ट्रेलर आउट