IND Vs NZ

'आंखें खोल देगी फिल्म', तीन तलाक पर बनी इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' को देख दर्शकों ने दिए ताबड़तोड़ रिएक्शन

इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' को देख दर्शक एक्स पर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर पब्लिक को फिल्म कैसी लगी है.

x
Antima Pal

इमरान हाशमी और यामी गौतम की नई फिल्म ‘हक’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है. शाह बानो केस से प्रेरित यह कोर्टरूम ड्रामा रिलीज होते ही सुर्खियों में छा गया. फिल्म देखने वाले दर्शक इसे भावुक, प्रेरणादायक और आंखें खोलने वाली बता रहे हैं. एक्स पर रिव्यूज की भरमार है, जहां ज्यादातर यूजर्स इसे मस्ट-वॉच करार दे रहे हैं. आइए जानते हैं कि नेटिजंस ने फिल्म पर क्या-क्या कहा..

फिल्म की कहानी एक साधारण महिला की हिम्मत की है, जो परंपराओं की जकड़न से लड़ती है. ट्रिपल तलाक और मेंटेनेंस के अधिकार पर बनी यह मूवी समाज के पाखंड पर सीधा प्रहार करती है. डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा ने इसे इतनी बारीकी से बुना है कि हर सीन में इमोशन उफान मारता है. कोर्ट सीन इतने तीखे हैं कि दर्शक सोचने पर मजबूर हो जाते हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक और डायलॉग्स तो कमाल के हैं.

इमरान-यामी की 'हक' को देख दर्शकों ने दिए ताबड़तोड़ रिएक्शन

यामी गौतम का जलवायामी गौतम ने नरगिस का रोल इतनी गहराई से निभाया है कि फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे. एक यूजर ने लिखा- 'यामी ने आंखों से ही पूरी कहानी कह दी. उनकी एक्टिंग रॉ और पावरफुल है. यह उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस है.' एक अन्य ने कहा- 'यामी आत्मसम्मान की बेबाक कहानी को जिंदा कर देती हैं. हर रोल में वे कमाल करती हैं.'

हालांकि, कुछ ने उनके लुक पर मजाक उड़ाया, लेकिन ओवरऑल परफॉर्मेंस को सुपरब बताया. एक यूजर बोले, 'इमरान का किरदार फिल्म को बैलेंस देता है.' एक्स पर रिव्यूज देखें तो ज्यादातर 4 स्टार वाली. एक फैन ने लिखा, 'हक कोई बेकार कोर्टरूम ड्रामा नहीं, सच्चाई दिखाती है इमोशनल और इंस्पायरिंग.'