Emergency Box Office Collection Day 5: ‘इमरजेसी’ का बजट निकाल पाना हुआ मुश्किल! कंगना रनौत की फिल्म ने 5वें दिन की बस इतनी कमाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने अपनी रिलीज़ के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 1.00 करोड़ की कमाई की है. यह फ़िल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है.

social media
Antima Pal

Emergency Box Office Collection Day 5: एक्ट्रेस कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. यह फ़िल्म एक बायोग्राफिकल ड्रामा है जिसमें कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में हैं. उन्होंने इस फ़िल्म का निर्देशन भी किया है. Sacnilk.com पर लेटेस्ट बॉक्स ऑफ़िस अपडेट के अनुसार, इमरजेंसी पहले सप्ताह के दिनों में ही कमाई बढ़ाने के लिए स्ट्रगल कर रही है. फिल्म ने अब तक 12 करोड़ का कलेक्शन किया है.

‘इमरजेसी’ का बजट निकाल पाना हुआ मुश्किल! 

रिपोर्ट्स के मुताबिक 'इमरजेंसी' ने अपनी रिलीज़ के पांचवें दिन यानी पहले मंगलवार को 1.00 करोड़ की कमाई की है. यह फ़िल्म का अब तक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है. अभी तक फ़िल्म का कुल कलेक्शन 12.40 करोड़ हुआ है. बता दें कि इमरजेंसी ने पहले दिन 2.5 करोड़ की अच्छी कमाई की थी. दूसरे दिन इसने 3.6 करोड़ और तीसरे दिन बॉक्स ऑफ़िस पर 4.25 करोड़ की कमाई की. चौथे दिन फ़िल्म की कमाई में भारी गिरावट आई और यह 1.05 करोड़ ही रह गई.

कंगना रनौत की फिल्म ने 5वें दिन की बस इतनी कमाई

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘इमरजेसी’ ने रिलीज के 5वें दिन 1 करोड़ का कारोबार किया है. इसी के साथ फिल्म की 5 दिनों की कुल कमाई अब 12.40 करोड़ रुपये हो गई है. कंगना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म को मिले रिएक्शन के लिए दर्शकों का शुक्रिया अदा किया. साथ ही अभिनेत्री ने पंजाब में फिल्म के रिलीज न होने पर अपने विचार व्यक्त किए, क्योंकि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति और सिख संगठनों ने फिल्म के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन किया था और कई राजनेताओं ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी. 

वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा कि- 'मेरे दिल में अभी भी कुछ दर्द है. पंजाब इंडस्ट्री में ऐसा कहा जाता था कि पंजाब में मेरी फिल्में सबसे अच्छा परफॉर्म करती हैं और आज एक दिन है जब पंजाब में मेरी फिल्म को रिलीज होने तक नहीं होने दिया, वहां रिलीज करने की इजाजत भी नहीं दी जा रही है.' फिल्म में कंगना इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत सतीश कौशिक भी हैं.