Saif Ali Khan Net Worth: सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए है. बुधवार की रात घर में घुस चोरों ने एक्टर पर हमला कर दिया था. सैफ पर हमला मुंबई के बांद्रा वाले घर में हुआ. लेकिन उनके पास एक आलीशान महल जैसा घर हरियाणा के पटौदी में भी है. इसके अलावा भी सैफ के पास बांद्रा में दो अपार्टमेंट है. सैफ अली खान को छोटे नवाब के तौर पर पहचाना जाता है. चलिए जानते हैं कि सैफ की नेटवर्थ कितनी है.
यहां जानें सैफ अली खान की नेटवर्थ
रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान की नेटवर्थ लगभग 1200 करोड़ रुपये है. इसके अलावा एक्टर फिल्मों से भी 10-15 करोड़ तक वसूलते हैं. कमाई की सोर्स की बात करें तो सैफ अली खान ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी करोड़ों कमा लेते है. अपार्टमेंट की बात करें तो उनके पास बांद्रा में दो घर है. जिसमें से एक में उनके ऊपर चोर ने हमला किया है. इस अपार्टमेंट की बात करें तो यह चार मंजिला है. इसमें हर फ्लोर पर एक आलीशान हॉल और तीन बेडरूम है. इसके अलावा करीना से शादी के बाद जिस अपार्टमेंट में एक्टर रह रहे है उसका नाम फॉर्च्यून हाइट्स है.
11 साल तक फॉर्च्यून हाइट्स अपार्टमेंट में रहने के बाद सैफ और करीना सतगुरु शरण अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए थे. इस अपार्टमेंट की कीमत 103 करोड़ रुपये बताई जाती है. वहीं उनके फॉर्च्यून हाइट्स वाले अपार्टमेंट की कीमत अब 50 करोड़ के आसपास है. उन्होंने इसे किराए पर दिया हुआ है. एक्टर की संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा पटौदी पैलेस से है, जो हरियाणा में है. इसकी कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है.
10 एकड़ में फैला है 'छोटे नवाब' का पटौदी पैलेस
800 करोड़ रुपये की कीमत वाली यह शाही संपत्ति 10 एकड़ में फैली हुई है, जहां सैफ और करीना अक्सर आराम करने और क्वालिटी टाइम बिताने के लिए जाते है. आलीशान पटौदी पैलेस का निर्माण 1900 में शुरू हुआ था और इसे ब्रिटिश आर्किटेक्ट रॉबर्ट टोर रसेल और ऑस्ट्रेलियाई आर्किटेक्ट कार्ल मोल्टिज़ वॉन हेंट्ज़ ने डिज़ाइन किया था. इसे 1935 में पटौदी के आखिरी शासक नवाब इफ़्तिख़ार अली ख़ान ने बनवाया था.
अपने पिता मंसूर अली ख़ान पटौदी की मृत्यु के बाद, सैफ़ अली ख़ान को यह संपत्ति विरासत में मिली. हालांकि, इसे पूरी तरह से वापस पाने के लिए, उन्हें इसे नीमराना होटल्स से वापस खरीदना पड़ा, जिसने इसे 2014 तक एक लग्जरी प्रॉपर्टी के तौर पर लीज़ पर लिया था. इस आलीशान घर के अंदर 150 कमरे, शानदार पूल, आरामदायक फायरप्लेस और शानदार साज-सज्जा है. डाइनिंग हॉल में बड़ी खिड़कियां, 22 सीटों वाली टेबल और एक सुंदर झूमर है. बिलियर्ड्स रूम, बच्चों का खेल का मैदान और एक लाइब्रेरी शामिल है.