सांप का जहर, धमकियां और झगड़े… कैसे एक टीचर के बेटे ने बटोरीं खबरों में सुर्खियां, जीता बिग बॉस ओटीटी 2 का खिताब
Elvish Yadav Birthday: बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव आज 28 साल के हो गए हैं. हालांकि उनकी सफलता जितनी चमकदार रही है, उतनी ही उनकी जिंदगी विवादों से भी घिरी रही है. जन्मदिन पर एक बार फिर उनके विवादित किस्से चर्चा में हैं.
Elvish Yadav Birthday: बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव आज 28 साल के हो गए हैं. अपने बेबाक अंदाज और वायरल कंटेंट से उन्होंने करोड़ों फॉलोअर्स बनाए, लेकिन साथ ही वे कई बार गलत वजहों से सुर्खियों में भी आए हैं. जन्मदिन के मौके पर जानते हैं वो पांच बड़े विवाद, जिन्होंने एल्विश को चर्चाओं में रखा.
नवंबर 2023 में एल्विश यादव पर सबसे गंभीर आरोप लगा था. नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की. कार्यकर्ता सौरभ गुप्ता ने आरोप लगाया था कि एल्विश से जुड़ी एक रेव पार्टी में साँप का जहर सप्लाई और सेवन किया गया. यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना और अब तक उनका पीछा कर रहा है. हाल ही में, सर्वोच्च न्यायालय में भी एल्विश ने इस मामले को रद्द करने की याचिका दायर की है.
कार्यकर्ता को धमकाने के आरोप
सांप के जहर के मामले के बाद विवाद और गहरा गया. कार्यकर्ता सौरभ गुप्ता ने दावा किया कि एल्विश और उनके साथियों ने उन्हें ऑनलाइन अपमानित किया, पीछा किया और जान से मारने की धमकी भी दी. यहां तक कि एल्विश पर एक वीडियो के जरिए गुप्ता को अगवा करने की धमकी देने का भी आरोप लगा. अदालत ने इस पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया, जिससे मामला और गंभीर हो गया.
बिग बॉस 18 में रजत दलाल का समर्थन
रियलिटी शो बिग बॉस 18 में एल्विश यादव ने कंटेस्टेंट रजत दलाल का खुलकर समर्थन किया. लेकिन रजत पहले से ही कई विवादों में घिरे थे. एल्विश का समर्थन फैंस और अन्य प्रतियोगियों को नागवार गुजरा और इस वजह से उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी.
यूट्यूबर मैक्सटर्न के साथ एल्विश का विवाद भी सुर्खियों में रहा. दोनों के बीच मारपीट हुई और मैक्सटर्न ने एल्विश पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया. झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि बाद में मैक्सटर्न ने शिकायत वापस ले ली और दोनों ने सुलह की घोषणा की.
रोडीज XX में एंट्री का बवाल
रियलिटी शो रोडीज़ XX में एल्विश की एंट्री ने भी हलचल मचाई. कुछ फैंस ने इसे पब्लिसिटी स्टंट कहा, जबकि आलोचकों ने सवाल उठाया कि कानूनी मामलों में घिरे होने के बावजूद उन्हें शो में जगह क्यों मिली. रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के दौरान उनकी साथी प्रतियोगियों से झड़प भी हुई थी.
और पढ़ें
- SIR Dispute: 'मतदाता सूची के फैसलों पर केवल हमारा हक', एसआईआर पर सुप्रीम कोर्ट में चुनाव आयोग का हलफनामा
- Hindi Diwas 2025 Wishes: हिंदी दिवस पर अपनों को भेजें ये खास शुभकामनाएं, हर कोई हो जाएगा खुश
- Kerala Politics: प्रियंका गांधी के वायनाड दौरे के दौरान दो आत्महत्याओं से मचा बवाल, पीड़ितों ने पार्टी पर लगाए ये आरोप