6 कट्स लगाए, 'रावण' शब्द बदला, सालों बाद दिवाली रिलीज को मिला 'A' सर्टिफिकेट, 'एक दीवाने की दीवानियत' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
Ek Deewane Ki Deewaniyat: 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म केवल वयस्क दर्शकों के लिए है.
Ek Deewane Ki Deewaniyat: हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' 21 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने 'ए' सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि यह फिल्म केवल वयस्क दर्शकों के लिए है. रिपोर्ट के अनुसार सीबीएफसी ने फिल्म में कुछ बदलाव करने को कहा है. इसमें 2 मिनट 12 सेकंड के एक दृश्य को संशोधित करने की मांग की गई है.
इसके अलावा 1 सेकंड के मंत्रालय के दृश्य को हटाने का निर्देश दिया गया है. फिल्म के संवादों में भी बदलाव किए गए हैं. एक सीन में 'स्लीप विद हर' जैसे शब्दों को हटाया गया है. साथ ही दो जगहों पर 'रावण' शब्द का इस्तेमाल किया गया था, जिसे 'विलेन' से बदल दिया गया है. सीबीएफसी की जांच समिति ने रामायण से संबंधित सभी संवादों को हटाने का निर्देश दिया है. इसके अलावा 'माल' शब्द को 'लड़की' से बदलने को कहा गया है.
'एक दीवाने की दीवानियत' की कुल अवधि 2 घंटे 20 मिनट है. यह फिल्म एक तीव्र प्रेम कहानी है, जो रोमांटिक फिल्मों के शौकीनों को आकर्षित कर सकती है. हालांकि यह फिल्म अकेले रिलीज नहीं हो रही है. 21 अक्टूबर को ही आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' भी रिलीज होगी. 'थामा' को संभवतः यू/ए सर्टिफिकेट मिलेगा, जिसके कारण यह पारिवारिक दर्शकों के लिए अधिक उपयुक्त होगी.
सालों बाद दिवाली रिलीज को मिला 'A' सर्टिफिकेट
दूसरी ओर 'एक दीवाने की दीवानियत' अपने रोमांटिक अंदाज के कारण उन दर्शकों को पसंद आएगी, जो प्रेम कहानियों का आनंद लेते हैं. दोनों फिल्मों के बीच यह टक्कर बॉक्स ऑफिस पर रोमांचक होगी. एक तरफ हल्की-फुल्की हॉरर-कॉमेडी और दूसरी तरफ भावनात्मक प्रेम कहानी, दर्शकों की पसंद इस रिलीज के दौरान साफ हो जाएगी.
और पढ़ें
- Jatadhara Trailer: अलौकिक शक्तियों से लेकर दिखेगा महादेव का चमत्कार, धन पिशाचिनी के किरदार में छाईं सोनाक्षी सिन्हा, 'जटाधरा' का ट्रेलर आउट
- Kantara Chapter 1 Box Office Collection: ऋषभ शेट्टी की बन गई 'दिवाली', 'कांतारा चैप्टर 1' ने धड़ाधड़ कमाई कर पार किया 700 करोड़ का आंकड़ा
- साउथ के सुपरस्टार दुलकर सलमान को कस्टम विभाग ने वापस की जब्त की हुई कार, HC ने लगाई थी फटकार, क्या है पूरा मामला?