Ek Deewane Ki Deewaniyat Box Office Collection Day 1: दिवाली 2025 की रिलीज़ में सभी की नजरें जहां थम्मा पर टिकी थीं, वहीं हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की एक दीवाने की दीवानियत ने सबको चौंका दिया है. हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की भीड़ के बीच यह रोमांटिक ड्रामा दर्शकों के दिलों में जगह बना रहा है और टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत कर रहा है.
ट्रेड पोर्टल सैकनिल्क (Sacnilk) के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अपने पहले दिन ₹8.50 करोड़ का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दर्ज किया. यह आंकड़ा खास इसलिए भी है क्योंकि फिल्म को बड़े सितारों वाली थम्मा के साथ स्क्रीन शेयर करनी पड़ी. दूसरे और तीसरे दर्जे के शहरों में फिल्म का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं बेहतर रहा, जिससे पता चलता है कि कहानी और इमोशनल कनेक्शन दर्शकों को पसंद आ रहा है.
एक दीवाने की दीवानियत ने 2025 की अन्य रोमांटिक फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. धड़क 2 की ओपनिंग ₹4 करोड़ रही थी. मेट्रो इन डिनो सिर्फ ₹3 करोड़ पर सिमट गई थी. इसके मुकाबले एक दीवाने की दीवानियत ने ₹8.50 करोड़ की शुरुआत कर एक नया बेंचमार्क सेट किया है. यह आंकड़ा 2025 के रोमांटिक ड्रामा जॉनर में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है, केवल सैय्यारा (₹20.50 करोड़) इससे आगे रही.
फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी हैं, जो अपनी मसालेदार और भावनात्मक कहानियों के लिए जाने जाते हैं. इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा मुख्य भूमिकाओं में हैं, साथ ही शाद रंधावा, सचिन खेडेकर, और अनंत नारायण महादेवन ने अहम किरदार निभाए हैं. पहले इस फिल्म का नाम ‘दीवानियत’ रखा गया था, लेकिन मई 2025 में इसका नाम बदलकर ‘एक दीवाने की दीवानियत’ कर दिया गया.
फिल्म के प्रमोशन ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं. हर्षवर्धन राणे ने खुद मुंबई के थिएटर्स में जाकर टिकट बेचे और 'फिल्म देखने चलो, मोहब्बत जिंदा है' जैसे स्लोगन के साथ सड़कों पर पोस्टर और स्टिकर लगाए. यह ग्राउंड कनेक्टेड प्रमोशन दर्शकों को खूब पसंद आया और फिल्म के प्रति जुड़ाव बढ़ाया.