menu-icon
India Daily

'जिंदगी को हल्के में न लें', पंचायत सीरीज के एक्टर को आया हार्ट अटैक, हॉस्पिटल से फैंस के लिए लिखा इमोशनल नोट

मशहूर वेब सीरीज पाताल लोक और पंचायत में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा.

Panchayat Series Actor got a Heart Attack

Panchayat Series Actor got a Heart Attack: मशहूर वेब सीरीज पाताल लोक और पंचायत में अपनी शानदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाले अभिनेता आसिफ खान को दो दिन पहले दिल का दौरा पड़ा. आसिफ खान को तुरंत कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया. ताजा जानकारी के अनुसार, उनकी हालत अब स्थिर है और वह तेजी से ठीक हो रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.

इंस्टाग्राम पर लिखा इमोशनल नोट

आसिफ ने अपने अस्पताल के बिस्तर से एक तस्वीर साझा की और इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने जीवन की नाजुकता और आभार के महत्व पर जोर देते हुए लिखा कि पिछले 36 घंटों में मैंने महसूस किया कि जिंदगी कितनी छोटी है. अपने पास मौजूद हर चीज और अपनी जिंदगी के लिए आभारी रहें. अपनों को हमेशा महत्व दें, क्योंकि जिंदगी एक अनमोल तोहफा है.

पंचायत में गणेश के किरदार से मिली थी ख्याति

आसिफ खान ने पंचायत में गणेश के किरदार से दर्शकों का दिल जीता. यह व्यंग्यात्मक कॉमेडी सीरीज, जो द वायरल फीवर (TVF) द्वारा निर्मित है, प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होती है. इस शो में जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, चंदन रॉय, फैसल मलिक, संविका, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे कलाकारों ने भी शानदार अभिनय किया है.

जिंदगी को हल्के में न लें

आसिफ के स्वास्थ्य की खबर सुनते ही उनके फैंस और सहकलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. फैंस ने उनके संदेश को सराहा और उनकी प्रेरणादायक बातों को साझा किया. आसिफ का यह संदेश सभी के लिए एक सबक है कि जीवन अनमोल है और इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए. उनके ठीक होने की खबर ने प्रशंसकों को राहत दी है.