Diwali 2025: दिवाली के मौके पर रिलीज होकर इन फिल्मों ने छाप ड़ाले थे करोड़ों, लिस्ट में है अक्षय-सलमान की इन मूवीज के नाम

Diwali 2025: 20 अक्टूबर को पूरे देश में रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा है, जहां पटाखों की चमक के साथ सिनेमाघरों में भी हलचल तेज हो गई है. इस बार आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं. लेकिन दिवाली हमेशा से बॉलीवुड के लिए गोल्डन पीरियड रही है.

social media
Antima Pal

Diwali 2025: देशभर में दिवाली 2025 की धूम मच रही है. 20 अक्टूबर को पूरे देश में रोशनी का त्योहार मनाया जा रहा है, जहां पटाखों की चमक के साथ सिनेमाघरों में भी हलचल तेज हो गई है. इस बार आयुष्मान खुराना की 'थामा' और हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत' जैसी नई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं. लेकिन दिवाली हमेशा से बॉलीवुड के लिए गोल्डन पीरियड रही है. त्योहार के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्में न सिर्फ फैमिली एंटरटेनमेंट का केंद्र बनती हैं, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा देती हैं. आज हम बात करेंगे ऐसी ही सुपरहिट फिल्मों की, जिन्होंने दिवाली के जश्न को और भी रंगीन बना दिया. 

इन फिल्मों ने न सिर्फ कमाई के नए रिकॉर्ड कायम किए, बल्कि दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए जगह बना ली. आइए जानते हैं इनके बारे में...पहली फिल्म है सलमान खान की 'प्रेम रतन धन पायो' (2015). सूरज बरजात्या के निर्देशन में बनी यह फैमिली ड्रामा रिलीज होते ही धमाल मचा दिया. सलमान के दोहरे रोल और सोनम कपूर की केमिस्ट्री ने दर्शकों को बांध लिया. दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में 207 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 388 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. यह उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई, जहां भाईजान का राजसी अंदाज फैंस की फेवरेट बन गया. फिल्म की गाने और डायलॉग आज भी घर-घर गूंजते हैं.


दूसरी है अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 4' (2019). फरहाद समजी के डायरेक्शन में बनी यह कॉमेडी-फैंटसी फिल्म रीइनकार्नेशन का मजेदार ट्विस्ट लेकर आई. अक्षय, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सेनन और पूजा हेगड़े जैसे स्टार्स की एनसेंबल कास्ट ने हंसी का डोज दिया. दिवाली रिलीज ने ओपनिंग वीकेंड में ही 53 करोड़ कमा लिए. कुल मिलाकर भारत में 194 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 280 करोड़ की कमाई हुई. यह सीरीज की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी, जहां सेट पीस कॉमेडी ने थिएटर्स में ठहाके लगवाए.

दिवाली के मौके पर रिलीज होकर छाप ड़ाले थे करोड़ों

तीसरी फिल्म शाहरुख खान की 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014). फराह खान का यह हीस्ट-कॉमेडी म्यूजिकल दिवाली पर रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग की. शाहरुख, दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन और बोमन ईरानी की जोड़ी ने डांस और एक्शन का तड़का लगाया. पहले दिन ही 45 करोड़ की कमाई ने इतिहास रच दिया. भारत में 184 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 397 करोड़ तक पहुंची यह फिल्म. सुपरहिट साबित हुई 'हैप्पी न्यू ईयर' ने ग्लोबल ऑडियंस को भी लुभाया, खासकर उसके एनर्जेटिक सॉन्ग्स से.


चौथी है सलमान खान की 'टाइगर 3' (2023). मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी यह स्पाई थ्रिलर यश राज फिल्म्स की फ्रेंचाइजी का तीसरा पार्ट था. सलमान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की तिकड़ी ने एक्शन का खजाना खोला. दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़ कमाए. भारत में 285 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 466 करोड़ की धांसू कमाई की. यह सलमान की सबसे बड़ी थ्रीक्वल साबित हुई, जहां कैमियो और हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.

अक्षय, कैटरीना कैफ और अजय देवगन के कैमियो ने धमाल मचाया

आखिरी में अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' (2021). रोहित शेट्टी का यह एक्शन ड्रामा कोप यूनिवर्स का हिस्सा था. अक्षय, कैटरीना कैफ और अजय देवगन के कैमियो ने धमाल मचाया. पॉस्ट-पैंडेमिक पहली बड़ी रिलीज होने के नाते दिवाली पर 26 करोड़ ओपनिंग की. भारत में 195 करोड़ नेट और वर्ल्डवाइड 293 करोड़ कमाए. यह 2021 की सबसे ज्यादा कमाने वाली हिंदी फिल्म बनी. इस दिवाली 'थामा' जैसी नई फिल्में भी वैसी ही सफलता की उम्मीद जगाती हैं.